Pilibhit News : पर्यटन को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए पिपरिया संतोष के सामने बनेगा हेलीपैड
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिपरिया संतोष गांव के सामने हेलीपैड बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने भूमि का निरीक्षण किया और शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी है। टेंट सिटी के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। हेलीपैड बनने से टाइगर रिजर्व में पर्यटन और बढ़ेगा।

संवाद सूत्र, माधोटांडा। पर्यटन को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही घोषणा कर दी गई थी। उसके बाद से पर्यटन निदेशालय ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीपैड बनाने की योजना बनाई। पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र मिश्रा ने पिपरिया संतोष गांव के सामने सिंचाई विभाग की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण कर भूमि चिन्हित की है। अब इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
राज्यमंत्री संजय गंगवार ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पिपरिया संतोष गांव के किनारे सिंचाई विभाग की खाली पड़ी हुई भूमि पर टेंट सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। उसके बाद प्रमुख सचिव के निर्देश पर पर्यटन निदेशालय की टीम भूमि का निरीक्षण करने के लिए भी यहां पर पहुंची थी। पर्यटन निदेशालय की टीम ने शासन को अपनी रिपोर्ट भी भेज दी थी।
शासन से मंजूरी भी मिल गई
टेंट सिटी के लिए शासन से मंजूरी भी मिल गई। लेकिन कैबिनेट की मोहर लगाना बाकी रह गया। उसके बाद पर्यटन निदेशालय ने टाइगर रिजर्व को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए पीलीभीत के जिलाधिकारी से हेलीपैड बनाने के लिए भूमि की मांग की थी। तब से कलीनगर तहसील क्षेत्र में हेलीपैड के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी।
अब बरेली से पहुंचे पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र मिश्रा ने प्रस्तावित टेंट सिटी की भूमि का निरीक्षण किया। हेलीपैड बनाने के लिए टीम को पिपरिया संतोष के सामने यह भूमि उपयुक्त लगी। पर्यटन विभाग की टीम भूमि का निरीक्षण वापस लौट गईं।
हेलीपैड के निर्माण के लिए टीम के द्वारा अब शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। कलीनगर एसडीएम महिपाल सिंह ने बताया कि टीम के द्वारा भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है। शासन से मंजूरी के बाद पर्यटन विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हेलीपैड बनने के बाद टाइगर रिजर्व में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।