हर-हर महादेव की जयघोष से गूंजे शिवालय
सावन के तीसरे सोमवार को भी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर हर बम बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए पूजन किया। सबसे ज्यादा संख्या में भक्त गौरीशंकर मंदिर में पहुंचे। ऐसे में लंबी कतारें लगी रहीं। अन्य मंदिरों में भी भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। अनेक भक्तों ने रुद्राभिषेक अनुष्ठान किए।

पीलीभीत,जेएनएन : सावन के तीसरे सोमवार को भी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर हर बम बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए पूजन किया। सबसे ज्यादा संख्या में भक्त गौरीशंकर मंदिर में पहुंचे। ऐसे में लंबी कतारें लगी रहीं। अन्य मंदिरों में भी भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। अनेक भक्तों ने रुद्राभिषेक अनुष्ठान किए।
सोमवार की प्रात: से ही भक्त शिव मंदिरों में पहुंचने लगे। गौरीशंकर मंदिर में सुबह नौ बजे तक सैकड़ों भक्त पहुंच चुके थे। ऐसे में उन्हें कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। मंदिर परिसर के बाहर बेलपत्र, पुष्प तथा पूजन के काम आने वाली अन्य सामग्री बेचने वालों ने अपनी दुकानें सजाईं। भक्तों ने इन पर खरीदारी की और फिर सामग्री लेकर पूजन करने मंदिर के अंदर पहुंचे। दोपहर तक इस मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। उधर दूधिया मंदिर में भी सैकड़ों लोग पूजन करने पहुंचे। सुबह के समय स्टेशन रोड स्थित अर्द्ध नारीश्वर शिव मंदिर में भी भक्तों की कतार लगी रही। बल्लभ नगर कालोनी स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, अशोक कालोनी के राधा कृष्ण मंदिर, एलएच शुगर फैक्ट्री के कुंडेश्वर महादेव मंदिर समेत मुहल्लों में स्थित छोटे छोटे शिवालयों में भी भक्त पहुंचे। शिव मंदिरों पर शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई। सायं को शिव मंदिरों में आरती का आयोजन हुआ। गौरीशंकर मंदिर में तमाम भक्त श्रंगार आरती देखने पहुंचे।
फोटो-9पीआइएलपी-26
बीसलपुर : श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं का शिवालयों में पूजा अर्चना करने का सुबह से तांता लगा रहा। शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर बमबम भोले के उच्चारण के साथ अपनी पूजा अर्चना का शुभारंभ किया। यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। भक्तों ने शिवलिग पर दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, चंदन आदि लगाकर अपने महादेव का श्रंगार किया। इसके पश्चात भक्तों ने भगवान शिव की आरती उतारकर आराधना कर अपने देश व अपने परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।