Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘उलेमाओं को फौज में शामिल करे…’, पहलगाम हमले को लेकर हाफिज नूर ने भारत सरकार से की मांग

    Updated: Thu, 01 May 2025 04:08 PM (IST)

    पीलीभीत में तंजीम अइम्मा ए मसाजिद की बैठक में देश मिल्लत और दीनी मसाइल पर चर्चा हुई। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने पहलगाम हमले की निंदा की। उलेमाओं ने पाकिस्तान को चेतावनी दी और सरकार से उलेमाओं को फौज में शामिल करने की मांग की। प्रतिबंधित जानवरों की अवैध तिजारत करने वालों के खिलाफ मस्जिदों से बायकाट का एलान किया गया।

    Hero Image
    तंजीम अइम्मा ए मसाजिद की बैठक में शामिल उलेमा, इमाम और हाफिज।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पूरनपुर नगर में तंजीम अइम्मा ए मसाजिद की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में उलेमा, इमाम और हाफिज शामिल हुए। बैठक में देश, मिल्लत और दीनी मसाइल से जुड़े अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने पहलगाम में हुए हमले की सख्त मजम्मत की। इसे इंसानियत का कत्ल बताया गया। उलेमा ने मांग की कि हमले के दोषियों को बख्शा न जाए। 

    वक्ताओं ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को आंख दिखाएगा, तो उसे अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि हमारे उलेमाओं को फौज में शामिल कर दुश्मनों के खिलाफ लड़ने का मौका दिया जाए। 

    कहा गया कि प्रतिबंधित जानवरों की अवैध तिजारत करने वालों के खिलाफ मस्जिदों से बायकाट का एलान किया गया। 

    उलेमा ने कहा कि ऐसे लोगों की समाज में कोई जगह नहीं है और उन्हें अपनी बस्तियों में घुसने से रोका जाए। उन्होंने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।