ट्रेन पलट गई है... कॉलर की सूचना से मची खलबली, फर्जी मामले में जीआरपी ने मोबाइल रिचार्ज कराया और फिर ऐसे पकड़ा
पीलीभीत में जीआरपी पुलिस ने एक युवक को पकड़ने के लिए उसके मोबाइल फोन में रिचार्ज कराया। युवक ने डायल-112 पर ट्रेन पलटने की झूठी सूचना दी थी जिससे लखनऊ तक खलबली मच गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में चालान कर दिया है।

जागरण संवाददाता पीलीभीत। जिले के थाना पूरनपुर में एक दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है। युवक को पकड़ने के लिए जीआरपी पुलिस को उसके मोबाइल फोन पर रिचार्ज कराना पड़ा। इसके बाद उसे दबोचा जा सका। दरअसल युवक ने ट्रेन पलटने की सूचना देकर लखनऊ तक खलबली मचा दी। झूठी सूचना दने पर आरोपित पर कार्रवाई कर उसका कोर्ट के लिए चालान किया गया है।
पुलिस को दी ट्रेन पलटने की सूचना
मामला रविवार का है। यूपी पुलिस के डायल−112 पर एक कॉलर ने सूचना दी कि ट्रेन पलट गई। इसके बाद उसने फोन डिस्नेक्ट कर दिया। डायल−112 मुख्यालय से जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत कराया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार और पूरनपुर पुलिस चौकी प्रभारी विपिन को बताया गया। इस पर खलबली मच गई।
जांच करने पर फर्जी सूचना का निकला मामला
पीलीभीत मैलानी रेलखंड पर पता किया गया लेकिन कहीं भी ट्रेन पलटने का मामला सामने नहीं आया। उच्चाधिकारियों को सूचना झूठी होना बताया गया। इस पर उन्होंने काल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। कॉल करने वाले से संपर्क करने का जीआरपी पुलिस ने प्रयास किया लेकिन उसके फोन में इनकमिंग की सुविधा बंद मिली।
पुलिस ने फोन रिचार्ज कराकर लोकेशन की ट्रेस
पुलिस ने तत्काल युवक के फोन में रिचार्ज कराकर इनकमिंग शुरू कराई। सर्विलांस पर नंबर को लगाकर लोकेशन ट्रेस की गई। युवक कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी सुनील कुमार निकला। लोकेशन के आधार पर युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित ने ट्रेन पलटने की सूचना दी थी जो जांच में फर्जी निकली। युवक के मोबाइल में इनकमिंग नहीं थी। रिचार्ज कराकर उसे दबोच लिया गया। निरोधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट के लिए चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।