Pilibhit News: शिक्षा और स्वास्थ्य संंबधी योजनाओं पर राज्यपाल का फोकस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटी किट
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीलीभीत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट और युवा उद्यमियों को चेक वितरित किए। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं पर जोर दिया। टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। जिले की कम साक्षरता दर पर चिंता जताई और कन्या भ्रूण हत्या के प्रति अफसरों को चेताया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने पर बल दिया।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट का वितरण किया। सीएम युवा उद्यमी के लाभार्थियों को चेक, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने संबोधन में शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस रखा। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र की ओर से टीबी मरीजों को एक-दो बार पोषण पोटली देने के बंद कर दिए जाने पर वह नाराज दिखीं। कहा कि जिम्मेदारी ली है तो उसे पूरा करें।
एक-दो बार पोषण पोटली देकर बंद कर देना सही नहीं है। यह कार्यक्रम पोषण पोटली देकर फोटो खिंचवाने तक ही सीमित नहीं रहे। राज्यपाल ने जिले की कम साक्षरता दर पर भी अफसरों और जन प्रतिनिधियों को आईना दिखाया।
कहा कि जिले में सिर्फ 50 प्रतिशत ही साक्षरता है। जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि एक एक बच्चा स्कूल पहुंचे। घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाए। राज्यपाल ने कन्या भ्रूण हत्या को लेकर भी अफसरों को चेताया।
अपने आधे घंटे के भाषण में उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर कड़ा प्रहार किया। बोली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ कागजों में है जमीनी हकीकत कुछ और है। उन्होंने बेटियों को बचाने का संदेश दिया।
कहा कि मशीनों का दुरुपयोग हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में नहीं लेकिन बाहर डाक्टर दो से तीन हजार में लिंग जांच कर रहे हैं। जिससे बेटियों का रेश्यू गिरता जा रहा है। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं।
इस दौरान गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. दलजीत कौर, पूरनपुर विधायक बाबू राम पासवान बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष डा आस्था अग्रवाल, पूरनपुर नगर पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, मझोला नगर पंचायत अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह, बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल समेत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।
दोपहर को राज्यपाल लखनऊ रवाना हुईं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को दोपहर करीब सवा बजे स्थानीय पुलिस लाइन परिसर स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो गईं। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।