Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जहर खाकर थाने पहुंची युवती, पुलिस से बोली- मेरे प्रेमी को गिरफ्तार करके लाओ; थानाध्यक्ष की नौकरी पर आई आंच

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 06:21 PM (IST)

    अमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने लगभग आठ माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस को उक्त आरोप के बारे में कोई साक्ष्य न मिला। पुलिस ने मुकदमे में तीन माह पूर्व फाइनल रिपोर्ट लगा दी। सीओ सदर ने फाइनल रिपोर्ट को वापस कर दोबारा विवेचना करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ को सौंपी है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। प्रेमी के धोखा देने से आहत युवती बुधवार को अमरिया थाना पहुंची थी। उसे देररात हालत नाजुक होने पर बरेली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत गई।

    इस मामले में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित रहा है। जिसमें पीड़िता अमरिया थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर उक्त प्रकरण की जांच सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ महीने पहले दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला

    अमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने लगभग आठ माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस को उक्त आरोप के बारे में कोई साक्ष्य न मिला। थाना पुलिस ने मुकदमे में तीन माह पूर्व फाइनल रिपोर्ट लगा दी। लेकिन सीओ सदर ने फाइनल रिपोर्ट को वापस कर दोबारा विवेचना करने का निर्देश दिया। मामले की विवेचना अभी भी चल रही है।

    जहर खाकर थाने पहुंची थी युवती

    इधर, युवती ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। बुधवार को युवती को जानकारी मिली कि आरोपित युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है। इस पर युवती थाने पहुंची और पुलिस पर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने समझाना चाहा तो युवती ने थाने आने से पूर्व जहर खाने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे बुधवार देररात बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। बरेली चिकित्सालय में उपचार के दौरान तड़के लगभग सवा तीन बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में युवती की मौत से पूर्व का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमे युवती अमरिया थानाध्यक्ष पर आरोपित को बचाने और पीड़िता को धमकाने का आरोप लगा रही है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि प्रसारित वीडियो का मामला संज्ञान में है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी को सौंपी गई है। 

    वहीं लड़की की मौत के बाद अब पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। युवती की मौत के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। फिलहाल एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंप दी है।