UP News: चार महीने की गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, गर्भ गिराया; आखिर क्यों पति बना हैवान?
पीलीभीत में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता फरहाना ने बताया कि शादी में पांच लाख रुपये देने के बावजूद ससुराल पक्ष 10 लाख और मांग रहा था। मारपीट से उसका चार माह का गर्भ गिर गया। पुलिस ने आईजी के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। दहेज में 10 लाख रुपये न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं उसे तीन तलाक भी दे दिया गया। वहीं, मारपीट के दौरान उसका गर्भ गिर गया। अमरिया थाना पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर आरोपित पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम धुंधरी निवासी फरहाना वी पुत्री रजा हुसैन ने आईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका निकाह 17 अगस्त 2024 को रेहान पुत्र पीर बक्श निवासी ग्राम बरा दुनवा से हुआ था। शादी के दौरान स्वजन ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोने चांदी के जेवरात समेत पांच लाख रुपये नकद दिए थे।
10 लाख का दहेज मांगते थे ससुरालवाले
आरोप है कि इससे उसके पति रेहान, जेठ रिजवान, ननद हिना, ननदोई समीर निवासी बिहारीपुर थाना बहेड़ी व सास शहाना,ससुर पीर बक्श उससे दहेज में 10 लाख रुपये नकद की मांग करते थे। वह अपने पति के साथ नौगंवा पकड़िया में किराये के मकान में रहने लगी। उसका पति भी आएदिन उसके साथ मारपीट करता था।
15 फरवरी को रेहान ने फोन करके रिजवान व समीर और हिना को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी पिटाई की। तभी मुहल्ले के किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया। जिससे उक्त लोग भाग गये व पति रेहान को पुलिस अपने साथ ले गई।
शाम को पति रेहान ने वापस आकर कार्रवाई से बचने के लिए दोबारा मारपीट न करने की बात कही। यह भी कहा कि वह लोग वापस गांव बरादुनवा जाकर रहेगें और तुम्हारे साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं करेगें। वह उस समय लगभग चार माह के गर्भ से थी।
ऐसे में उसे सख्त देखभाल की जरूरत थी। जिस वजह से पति की बातों में आ गई । 27 फरवरी 2024 को वापस अपनी ससुराल चली गई। वहां जाकर दोबारा उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके पति ने स्वजन के सामने उसको तीन तलाक दे दिया।
मारपीट से गिर गया चार माह का गर्भ
मारपीट करने से उसका चार माह का गर्भ गिर गया। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह उसके मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी गई। जिस पर मायके पक्ष के लोगों ने वहां जाकर उसको वापस बुला लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर बरेली में उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढे़ं -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।