विदेश जाने का था प्लान, एयरपोर्ट पहुंचने पर युवक ने दिखाया वीजा तो... सच्चाई जान अधिकारियों के उड़े होश
विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विक्रमजीत सिंह भारतीय सेना के रिटायर्ड सैनिक हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई इंद्रजीत सिंह पढ़ा-लिखा होने के बावजूद बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में परेशान था। इस दौरान उसके साथ ठगी हुई।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। विदेश भेजने और अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया करम के निवासी विक्रमजीत सिंह के साथ हुई। विक्रमजीत सिंह ने न्यायालय के आदेश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
विक्रमजीत सिंह भारतीय सेना के रिटायर्ड सैनिक हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई इंद्रजीत सिंह पढ़ा-लिखा होने के बावजूद बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में परेशान था। नौकरी न मिलने के कारण इंद्रजीत ने विदेश जाने का मन बनाया।
जालसाज ने नौकरी दिलवाने का दिया झांसा
इसी दौरान विक्रमजीत को चंडीगढ़ के सेक्टर 44 डी, मकान नंबर 364 निवासी नदीप सिंह के बारे में जानकारी मिली। नदीप सिंह एक एजेंट था, जो विदेश भेजने का काम करता था और अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलवाने का दावा करता था।
युवक से 14 लाख रुपये ऐंठे
विक्रमजीत ने 2023 में नदीप सिंह से संपर्क किया और उसे विदेश भेजने के लिए पैसे देने का निर्णय लिया। नदीप ने इंद्रजीत को विदेश में नौकरी दिलवाने का वादा किया और इसके बदले अलग-अलग बैंक अकाउंट में 14 लाख रुपये की राशि जमा करवाई।
इसके बाद इंद्रजीत सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां उसने एयर टिकट और वीजा अधिकारियों को दिखाए, लेकिन अधिकारियों ने इन दस्तावेजों को फर्जी पाया और इंद्रजीत को एयरपोर्ट में प्रवेश करने से रोक दिया।
सभी दस्तावेज फर्जी निकले
इसके बाद इंद्रजीत ने अपने दस्तावेजों को कई जगह पर चेक कराया और यह साबित हुआ कि वे सभी फर्जी थे। यहां तक कि विदेशी कंपनी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र भी झूठा निकला। जब इंद्रजीत ने नदीप सिंह से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह उसे टालने लगा और बाद में गाली-गलौज करने के साथ-साथ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस पर इंद्रजीत ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी मामले को टालने का प्रयास किया।
अंत में न्यायालय के आदेश पर गजरौला थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और आरोपित नदीप सिंह के खिलाफ विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ठगी के आरोप में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।