Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: फर्जी खतौनी दिखाकर कर ली ग्यारह लाख की ठगी, मामला दर्ज

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 11:57 PM (IST)

    पीलीभीत में एक महिला ने जमीन खरीदने के दौरान 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसे फर्जी खतौनी दिखाकर जमीन बेची गई जिस पर पहले से ही ऋण था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    फर्जी खतौनी दिखाकर कर ली ग्यारह लाख की ठगी

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव उत्तमनगर निवासी हरवंश सिंह की पत्नी श्रीमती कुलदीप कौर ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 23 जुलाई 2022 को 2.870 हेक्टयर जमीन उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के तहसील किच्छा क्षेत्र के गांव महाराजपुर निवासी जगतार सिंह के पुत्र दर्शन सिंह व बलदेव सिंह से खरीदी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है जमीन खरीदते समय जो खतौनी पीड़ित को दी थी, उस पर कर्ज अंकित नहीं था। पीड़ित ने जमीन खरीदते समय जमीन की पूरी कीमत 94 लाख आरटीजीएस के माध्यम से विक्रेता के एक्सिस बैंक के खाते में जमा करा दिए थे। लेकिन दाखिल खारिज के समय जब प्रार्थनी ने स्वयं खतौनी निकाली तो उस पर एचडीएफसी बैंक रुद्रपुर का 11 लाख रुपये ऋण अंकित निकला।

    बैनामे के समय आरोपित लोगों ने फर्जी खतौनी दिखाकर प्रार्थनी के साथ धोखाधड़ी कर 11 लाख रुपये का हित लाभ प्राप्त कर लिया था। जिसमें सौदा कराने वाला थाना अमरिया क्षेत्र के गांव बगनेरा निवासी केवल सिंह पुत्र मलूक सिंह शामिल था।

    पीड़ित ने कई बार आरोपितों से ऋण जमा कराने को कहा। आरोपितों ने पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया, और ऋण भी जमा नहीं कराया। अमरिया पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।