Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तार चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, उत्तराखंड से जुड़े तार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:18 PM (IST)

    अमरिया पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और चोरी के तार बरामद हुए हैं। आरोपियों ने अमरिया और उत्तराखंड में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पूछताछ में उन्होंने चोरी के तार सस्ते में खरीदने और बेचने की बात कबूली है जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    तार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार। जागरण

    संवाद सहयोगी, अमरिया । अमरिया पुलिस ने निर्माणाधीन विद्युत स्टेशन से विद्युत लाइन के तार काटकर चोरी करने वाले पांच अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से दो तमंचा,कारतूस और ढाई कुंतल तार बरामद हुए हैं। आरोपियों ने अमरिया के अलावा उत्तराखंड में भी तार चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि थानाध्यक्ष अमरिया अमित सिंह के नेतृत्व में अमरिया पुलिस की टीम ने एक सूचना के आधार पर मासूम अली पुत्र रहमत अली निवासी बरेली गेट मस्जिद जहूरीद्दीन वार्ड नंबर पांच थाना गंज जिला रामपुर,राशिद खां पुत्र रिजवान खां निवासी ग्राम मुडिया मुकर्रमपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली,शादाब अली पुत्र बड़े मुन्ने निवासी ग्राम मुड़िया मुकर्रमपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली,पन्नू उर्फ विकास पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बालपुर माफी थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी दुर्गाकालोनी थाना रूद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उत्तराखण्ड,मजीद पुत्र पुन्ने निवासी मोहल्ला पहाड़गंज थाना रूद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उत्तराखण्ड को थाना अमरिया क्षेत्र में ग्राम दीनारपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

    क्या बताया पूछताछ के दौरान

    आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग चोरी का माल सस्ते में खरीदते हैं। उक्त सामान को भी वह लोग रुद्रपुर में बिक्री करने के लिए कार से ले जा रहे थे। वह लोग सूनसान जगह देखकर पहने बिजली की लाइन का तार काटते हैं। इसके बाद उसको बेच देते हैं। कुछ दिन पूर्व भी उन्होने उत्तराखंड के बाजपुर से बिजली का तार काटकर चोरी किया था। कुछ तार को तो बेच दिया गया जबकि कुछ तार गाड़ी में ही पुलिस ने बरामद कर लिया।

    अमरिया से चोरी हुए तार के संबंध में थाना अमरिया में 21 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र के एकतानगर कॉलोनी निवासी शीतल प्रसादकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एएसपी ने बताया कि इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया गया तो वहां भी बाजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने की बात सामने आई। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner