Pilibhit News: दीपावली की रात फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में लगी आग, दो लाख रुपये का नुकसान
इस चौराहा पर आकाश सैनी की राजू फ्लावर एंड डेकोरेशन स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार को देर सायं वह दुकान बंद करके चले गए। आग लगने का कारण दुकान में दीया या मोमबत्ती जलती छोड़कर जाना बताया जा रहा है।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। सदर कोतवाली के अंतर्गत शहर में रंगीलाल चौराहा पर स्थित एक फ्लावर एंड डेकोरेशन स्टोर की दुकान में सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई। राहगीरों ने दुकान में आग की लपटें देख तुरंत दुकानदार को सूचना दी। तब वह दौड़ा हुआ आया। सूचना देकर दमकल को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बिजली की लाइन में भी आग गई थी। जिस कारण लाइन को बंद कराया गया। इस कारण करीब ढाई सौ घरों की बिजली कई घंटे गुल रही।
इस चौराहा पर आकाश सैनी की राजू फ्लावर एंड डेकोरेशन स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार को देर सायं वह दुकान बंद करके चले गए। आग लगने का कारण दुकान में दीया या मोमबत्ती जलती छोड़कर जाना बताया जा रहा है। रात साढ़े नौ बजे जब दुकान से आग की लपटें देखी गई तो पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। दमकल टीम ने आग बुझाना शुरू किया तो इस बीच दुकान के ऊपर से गुजर रही 33 केवीए की विद्युत लाइन के तार जलने लगे। तब तुरंत ही बिजलीघर में सूचना देकर लाइन को बंद कराया गया।
इससे रंगीलाल चौराहा से लेकर अग्रवाल सभा भवन के आसपास तक करीब ढाई सौ घरों, प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो गई। कई घंटे तक लोगों को बिजली का इंतजार करना पड़ा। बाद में जब दुकान में आग पूरी तरह बुझा ली गई। तब विद्युत कर्मियों ने लाइन को दुरुस्त किया। देर रात बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। दुकानदार के अनुसार आग लगने से करीब दो लाख रुपये का डेकोरेशन का सामान जलकर नष्ट हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।