महिला ने पति पर लगाया उत्पीड़न और जान से मारने की कोशिश का आरोप, केस दर्ज
बीसलपुर में सोनम नामक एक महिला ने अपने पति अजय कश्यप और ननद ममता देवी के खिलाफ उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। सोनम ने बताया कि उसके पति ने देहरादून में उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की। पड़ोसियों ने उसे बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, बीसलपुर । कोतवाली में पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी में नगर के मोहल्ला दुबे निवासी रामचंद्र लाल की पुत्री सोनम ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी 14 वर्ष पहले अजय कश्यप पुत्र किशोर निवासी मोहल्ला फरहा बीवी लाल निकट फाटक के पास कस्बा फरीदपुर जिला बरेली के साथ की थी। विवाहिता के तीन बच्चे हैं। आर्यन, एंजेल और लविश है।
विवाहिता का पति अजय कश्यप उसे काम कराने के लिए अपने साथ देहरादून ले गया। वहां पर अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से गला दबाकर बेरहमी से मारा पीटा। विवाहिता चीखती चिल्लाती रही। इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने मौके पर आकर वमुश्किल उसे बचाया। और इसके बाद विवाहिता सोनम ने अपने पिता को मोबाइल के माध्यम से घटना की सारी जानकारी दी।
दामाद को समझाने का प्रयास
इसके पश्चात उसके पिता रामचंद्र तुरंत देहरादून पहुंचे उन्होंने अपने दामाद को बहुत समझाने का प्रयास किया। लेकिन अजय ने अपने ससुर की एक भी बात न सुनी। और उनके साथ भी मारपीट तथा गाली गलौज किया। इसके बाद अपनी पत्नी सोनम को जान से मारने की नीयत से जमीन पर उठाकर पटक दिया। और दोनों हाथों से गला दबा दवाया।
पीड़िता ने बडी मुश्किल अपने प्राणों की रक्षा की। इसके बाद वह देहरादून से अपने पिता के साथ मायके चली आई। इसके बाद भी विवाहिता की ननद ममता देवी के कहने पर उसका पति उसे फोन पर जान से मारने की धमकी तथा गालियां देता रहता है।
कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पति अजय कश्यप तथा उसकी ननद ममता देवी निवासी मुहल्ला फरहा बीवी लाल निकट फाटक फरीदपुर जिला बरेली के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।