Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पीलीभीत में स्टेशन चौराहा पर दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट, जीआरपी ने तीन युवक पकड़े

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:35 PM (IST)

    पूरनपुर रेलवे स्टेशन चौराहा पर दो गुटों में ज़ोरदार मारपीट हुई जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उनका चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि पुराना विवाद इस मारपीट का कारण बना।

    Hero Image
    स्टेशन चौराहा पर दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। रेलवे स्टेशन चौराहा पर दो पक्ष के युवकों में मारपीट हो गई। इससे खलबली मच गई। जीआरपी पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस के सुपुर्दु कर दिया गया। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला कायस्थान निवासी विकास यादव का गनेशगंज पूर्वी निवासी नफीस से चार दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में वार्ता के चलते कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को विकास लाइनपार साहूकारा निवासी अपने दोस्त अनिकेत यादव के साथ नफीस से पुराने विवाद को लेकर वार्ता करने पहुंचा।

    बताया जा रहा है कि इसपर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। आसपास के लोगों से कई लोग जुट गए। उन्होंने दोनों युवकों को घेर लिया। शोर शराबा और हंगामा होने पर अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल बीच बचाव कर युवकों को छुड़ाया गया।

    जीआरपी चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पहुंच गए। इसपर कई आरोपित भाग गए। वह तीनों को पकड़कर जीआरपी चौकी ले गए। जानकारी पर इंस्पेक्टर अपराध अशोक कुमार, नगर चौकी इंचार्ज अरून कुमार, दरोगा प्रताप धामा ने जीआरपी चौकी पहुंचकर पूछताछ की। आरोपितों को हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शांतिभंग की आशंका की कार्रवाई की जा रही है।