Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी कागजात से इंग्लैंड भेजने के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, पीलीभीत के दो युवकों को नोटिस

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:03 PM (IST)

    फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक युवक को इंग्लैंड भेजने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की। एक नेता के रिश्तेदार समेत दो लोगों का नाम सामने आया है जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है। पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आए थे जब युवाओं को अवैध तरीके से विदेश भेजा गया था। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण। पूरनपुर फर्जी अभिलेख मिलने पर इंग्लैंड से एक युवक को डिपोर्ट कर दिया गया। युवक से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की जिसपर एक जनप्रतिनिधि के देवर और पूर्व में धोखाधड़ी में नामजद दो युवकों के सहयोग से इंग्लैंड जाने का मामला सामने आया। पुलिस आरोपित के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई। युवकों को नोटिस दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को फर्जी अभिलेखों पर विदेश भेजने का धंधा लंबे अरसे से चल रहा है। तत्कालीन एसपी अविनाश पांडे ने बड़ी संख्या में ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाने के बाद उन्हें जेल भेजा था।

    एसपी के जाते ही धंधा फिर से गुलजार हो गया है। एक माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्यानपुर निवासी युवक को ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर के एक एजेंट ने इंग्लैंड भेजा था।

    चार दिन पूर्व एक जनप्रतिनिधि के देवर को पुलिस पकड़कर ले गई दिल्ली

    इंग्लैंड में फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर हुई जांच में युवक के अभिलेख फर्जी पाए गए। युवक को वापस भेज दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने युवक से पूछताछ की। युवक से पूछताछ में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी जनप्रतिनिधि के देवर और पूर्व में युवाओं को विदेश भेजने के पर धोखाधड़ी के आरोप में नामजद नरायनपुर निवासी हिंमाशु पांडे और घनश्यामपुर निवासी मलकीत सिंह का नाम प्रकाश में आया। चार दिन पूर्व दिल्ली की एयरपोर्ट पुलिस ने जनप्रतिनिधि के देवर को उसके घर से दबोच लिया।

    फर्जी अभिलेखों पर युवक को विदेश भेजने का मामला, दो को नोटिस

    पुलिस उसे दिल्ली ले गई। शुक्रवार दिल्ली पुलिस ने नारायनपुर निवासी हिमांशु पांडे के घर पहुंचकर नोटिस दिया। इसके बाद घुंघचाई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी मलकीत सिंह को भी नोटिस दिया गया।

    इंस्पेक्टर कोतवाली सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली पुलिस आई थी। कोतवाली में आमद कराई थी। धोखाधड़ी के मामले में नोटिस दिया गया है।

    आतंकियों से मुठभेड़ में रैकेट का हुआ था राजफाश

    पंजाब के जिला गुरदासपुर की बख्शीबाल पुलिस चौकी पर हमला कर भागे आतंकी जश्नप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह सहित तीन आतंकी हरदोई ब्रांच नहर पटरी पर मुठभेड़ में मारे गए थे। इसके बाद शुरू हुई जांच में कई अहम तथ्य सामने आए थे। गजरौला जप्ती का जसपाल सिंह भी आतंकियों के संपर्क में था। जांच में फर्जी अभिलेखों से विदेश भेजने के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। इसके बाद सौ से अधिक प्राथमिकी लिखी गई। अधिकांश में चार्जशीट फाइल हो गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner