Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टीनशेड से पानी टपकते देख भड़के डीआरएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 11:13 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने शनिवार को मातहत अफसरों की टीम साथ स्थानीय जंक्शन सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय जंक्शन के टीनशेड से पानी टपकते देख उनका पारा चढ़ गया। डीआरएम ने तत्काल टीनशेड को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    टीनशेड से पानी टपकते देख भड़के डीआरएम

    पीलीभीत,जेएनएन : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने शनिवार को मातहत अफसरों की टीम साथ स्थानीय जंक्शन सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय जंक्शन के टीनशेड से पानी टपकते देख उनका पारा चढ़ गया। डीआरएम ने तत्काल टीनशेड को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वान्ह सवा ग्यारह बजे मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत का स्पेशल सैलून रेलवे जंक्शन पर पहुंचा। मंडल रेल प्रबंधक की निगाह सबसे पहले पूर्व में स्थापित पानी की टंकी वाली दीवार पर पड़ी तो उन्होंने सवाल किया, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यहां पहले पानी की टंकी थी, जिसे हटा दिया गया है। डीआरएम ने कहा कि इस स्थान का सुंदरीकरण किया जाना चाहिए। कुछ देर रुककर मंडल रेल प्रबंधक जैसे ही आगे बढ़े तो टीन शेड से टपक रही पानी की बूंदें उनके ऊपर गिर गई। यह देख वह ठिठककर रुक गए। मंडल रेल प्रबंधक के तेवर देख मौजूद अफसरों के भी चेहरे मुरझा गए। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, रेलवे आवासीय कालोनी, रनिग रूम, वाशिग पिट लाइन, यार्ड, टिकटघर एवं स्टेशन पर उपलब्ध जनसुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विडो ट्रेनिग के दौरान रेल खंड में पड़ने वाले समपार, सिग्नल, पुल व पुलिया का भी गहन निरीक्षण किया। डीआरएम ने भोजीपुरा, बिजौरिया, पीलीभीत, खटीमा एवं टनकपुर रेलवे स्टेशनों की हकीकत परखी। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्र्णेय के अलावा मंडल के शाखा अधिकारी, सुपरवाइजर व कर्मचारी उपस्थित रहे। मालूम हो कि कोरोना के दौरान बंद हुईं सभी ट्रेनों का अभी संचालन शुरू नहीं किया गया है।