Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pilibhit News: जालंधर जा रही डबल डेकर बस खाई में जाकर पलटी, 50 यात्री घायल

    Updated: Thu, 22 Aug 2024 05:31 PM (IST)

    पीलीभीत में एक दर्दनाक बस हादसे में लगभग 50 यात्री घायल हो गए। बहराइच से जालंधर जा रही डबल डेकर बस हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। इसी दौरान थाना पुलिस भी पहुंच गई ।

    Hero Image
    जालंधर जा रही डबल डेकर बस खाई में जाकर पलटी

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बहराइच जिले से सवारियां लेकर जालंधर जा रही एक डबल डेकर बस हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकाला गया। हादसे में लगभग 50 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को प्रात: बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बढ़ेपुरा के समीप निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ऐसे में आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण व राहगीर मौके पर जा पहुंचे। इसी दौरान थाना पुलिस भी पहुंच गई।

    पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। अनेक यात्रियों को मामूली चोटें आईं जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। पंजाब के जालंधर जा रही में अधिकतर यात्री परिवार के साथ मजदूरी करने पंजाब जा रहे थे।

    पेड़ से टकराकर पलटी बस

    बताते हैं कि बस जैसे ही अप्सरा नदी के पुल पर पहुंची पुल के पास हाईवे पर सड़क पर गड्ढे में उछल गई जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में बस हाईवे किनारे नीचे गहरी खाई में जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई।

    हादसे में कौशल, बरसाती, राम नरेश, ओमप्रकाश, रामदुलारे, अमृतलाल, सहवान, अनूप, गंगाराम, अलकू चौहान, फलली, बच्ची रिया, मुंशी लाल, शिवम, अंकित, सुभाष, विनोद, रामा दत्त, सरोज, अयोध्या प्रसाद, मोहम्मद हाशिम, राजेन्द्र , संगीता, आशा रानी, राशिद, शन्नो आदि घायल हो गए गंभीर घायल अमन, अलकू चौहान, राहुल सिंह, चंदा, अंकित, मालती, शांति , शिवम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी बृजवीर सिंह के अनुसार सभी घायल बहराइच जिले के विभिन्न स्थानों के निवासी हैं।

    ये भी पढ़ें - 

    UP Flood: बाढ़ का पानी कम हुआ तो बढ़ी कटान की मार, एक घर बहा; पलायन कर रहे ग्रामीण