Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Weather: कोहरे की चादर में लिपटी तराई, विजिबिलिटी हुई शून्य; पारा पहुंचा पांच डिग्री

    Pilibhit Weather उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पीलीभीत में घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया है। मौसम विभाग की ओर से शीतलहर जारी रहने का पूर्वानुमान दिया गया है। तराई के जिले में बुधवार को पूरी रात कोहरा पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों के रूप में आसमान से टपकता रहा। इस कारण वातावरण में काफी गलन रही। गुरुवार को सुबह कोहरा ज्यादा घना हो गया।

    By Manoj Mishra Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 25 Jan 2024 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    कोहरे की चादर में लिपटी तराई, विजिबिलिटी हुई शून्य; पारा पहुंचा पांच डिग्री

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पूस का महीना जाते जाते भी खूब ठिठुरा रहा है। माघ महीने की पहली सुबह भी अत्यधिक ठंडी रहने की संभावना जताई गई है। इस बीत तराई के जिले में गुरुवार की सुबह घने कोहरे में लिपटी रही। बुधवार की रात न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग की ओर से शीतलहर जारी रहने का पूर्वानुमान दिया गया है। तराई के जिले में बुधवार को पूरी रात कोहरा पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों के रूप में आसमान से टपकता रहा। इस कारण वातावरण में काफी गलन रही। गुरुवार को सुबह कोहरा ज्यादा घना हो गया।

    घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई जीरो

    घने कोहरे के चलते सड़कों पर दृश्यता काफी घट गई। कोहरा अधिक घना होने की वजह से सड़क यातायात प्रभावित हुआ। सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की हेडलाइट जलाकर चालकों ने सावधानीपूर्वक निकाला। एक तो घना कोहरा और दूसरे ठंड काफी अधिक होने से कई जगह लोग आग जलाकर तापते रहे।

    कल भी ऐसा रहेगा मौसम

    राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में बुधवार की रात न्यूनतम तापमान घटकर 5.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। डा. ढाका के अनुसार शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Today: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा प्रदेश, कानपुर में पहाड़ों जैसी गलन; अगले एक हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम का हाल