Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में हत्या कर आठ फुट गड्ढे में दबाया रेलवे गेटमेन का शव, कातिल गिरफ्तार, सामने आई चौकाने वाली वजह

    Pilibhit News पीलीभीत में रेलवे गेटमैन की हत्या कर आठ फुट गहरे गड्ढे में दबा दिया। मामले में जब पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार किया तो सामने जो वजह आई वो चौकाने वाली निकली। गेटमेन दाे दिन से लापता था।

    By Jagran NewsEdited By: Ravi MishraUpdated: Wed, 05 Oct 2022 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    पीलीभीत में हत्या कर आठ फुट गड्ढे में दबाया रेलवे गेटमेन का शव, कातिल गिरफ्तार, सामने आई चौकाने वाली वजह

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit News : पीलीभीत में दो दिन पहले अचानक लापता हुए रेलवे के गेटमैन (Railway Gateman) का शव एक मकान में आठ फिट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया है। लेनदेन के विवाद में उसकी हत्या की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद हत्यारों ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके शव बरामद कर लिया है। गेटमैन इटावा जिले का रहने वाला था।

    पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड पर गांव भमौरा में स्थित क्रासिंग के गेट पर नियुक्त रेलवे कर्मचारी कमलेश कुमार यादव वहीं पर बने सरकारी आवास में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। विगत सोमवार को सायं करीब छह बजे वह अपनी पत्नी से न्यूरिया कस्बे के बाजार में खरीदारी करने की बात कहकर गया था। साथ में पड़ोसी दीनदयाल भी था।

    इसके बाद गेटमैन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो पत्नी ने इधर-उधर तलाश किया। दीनदयाल से भी उसने पति के बारे में पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर पत्नी ने न्यूरिया थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी लिखने के बाद गेटमैन की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मंगलवार की शाम दीनदयाल को पकड़ लिया।

    क्योंकि गेटमैन उसी के साथ बाजार जाने के लिए घर से चला था। दीनदयाल से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि गेटमैन ने उससे रुपये उधार लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटा रहा था। कुछ दिन पहले जब गेटमैन को बोनस मिला तो उसने रुपये वापस करने का दबाव बनाया लेकिन उधार दी रकम फिर भी नहीं मिली।

    तब उसने गेटमैन की हत्या करने की योजना बना ली।सोमवार को सायं बाजार चलने की बात कहकर वह गेटमैन को बुलाकर अपने साथ ले गया। बाद में बहाने से अपने घर पर ले जाकर बंका से उसकी गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर प्रहार करके हत्या कर दी।

    हत्या के बाद शव को अपने मकान में ही एक स्थान पर लगभग आठ फिट का गड्ढा खोदकर शव उसमें दफना दिया। पुलिस ने बुधवार को सुबह आरोपित की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। थाना प्रभारी रोहित कुमार के अनुसार मृतक इटावा जिले के गांव सिलौट अहिरवा का रहने वाला था।

    वह रेलवे के आवास में पत्नी पूनम यादव व दो बच्चों के साथ रहता था। पत्नी की ओर से दीनदयाल के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखी गई है। मृतक का सात साल का बेटा लक्ष्य शहर के ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है जबकि दो साल की बेटी आयु है।