पीलीभीत में डेयरी की ब्रांच खोलने के नाम पर लाखों की ठगी, जालसाजों की तलाश में जुटी पुलिस
पीलीभीत में डेयरी कंपनी के नाम पर दो जालसाजों ने कई लोगों को डेयरी की ब्रांच खोलने का लालच देकर लाखों रुपये ठग लिए। उन्होंने सिक्योरिटी के नाम पर पैसे जमा करवाए और फिर फरार हो गए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह गिरोह मधुसूदन डेयरी के नाम पर लोगों को ठगता था।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। डेयरी कंपनी का संचालन करने वाले दो जालसाजों ने कई लोगों को डेयरी की ब्रांच खोलने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी कर ली। रूपये लेकर आरोपित फरार हो गए। पीड़ितों ने सीओ से धोखाधड़ी की शिकायत की है।
कोतवाली क्षेत्र के गुलड़िया खाता निवासी तलविंदर सिंह, बेगपुर निवासी अमृतपाल सिंह, माधोटांडा क्षेत्र के गांव राजपुर सिमरा निवासी गुरजंट सिंह, मैनी गुलड़िया निवासी निर्मल सिंह, मल्लपुर खजुरिया निवासी हरविंदर सिंह, घुंघचाई क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी हरपेज सिंह ने रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को सामूहिक रूप से तहरीर दी।
सीओ को बताया कि उनके पास दो व्यक्ति पहुंचे। उन्होंने उन लोगों को मधुसूदन दुग्ध डेयरी के नाम से कंपनी का संचालन होने की जानकारी दी। साथ ही दोनों ने अपनी दूध डेयरी की ब्रांच यहां खोलना बताया। कहा कि कंपनी दूध खरीदेगी और थोक के भाव में आपूर्ति करेगी।
इसके लिए उन्हें बीस हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। जालसाजों ने नगर के एक अस्पताल के पास अस्थायी कार्यालय खोल लिया। आरोपितों ने झांसे में लेकर उनके अलावा आस पड़ोस क्षेत्र के लगभग सौ लोगों से सिक्योरिटी के नाम पर बीस बीस हजार रुपये जमा करा लिए।
कुछ लोगों ने आरोपितों के अकाउंट और कुछ ने नकद रुपये दिए। कुछ दिन बाद दोनों जमा किया गया रुपया लेकर भाग गए। दोनों आरोपित शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। सीओ ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सेहरामऊ उत्तरी में लिखी गई प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी बलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि बीसलपुर निवासी लकी ने डेयरी खुलवाने के नाम पर मधुसूदन के बैंक अकाउंट पर बीस हजार तीन सौ रुपये डलवा लिए। बेबी सिंह के मोबाइल नंबर पर क्यूआर के माध्यम से रुपये डलवाए। 27 अगस्त से आरोपित लकी का फोन बंद जा रहा है। पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी लिखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।