Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की दुकानें खुलते ही उमड़े खरीदार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2020 06:13 AM (IST)

    जिला ऑरेंज जोन में घोषित होने के कारण देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें खोलने के लिए सुबह 10 से सायं 7 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शराब की दुकानें खुलते ही उमड़े खरीदार

    जेएनएन, पीलीभीत : करीब 40 दिन बाद सोमवार को देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें खुलीं तो खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर में अनेक शराब दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। एडीएम, एएसपी पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेते रहे। प्रत्येक दुकान पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई, जिससे ग्राहकों के बीच निर्धारित शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराया जा सके। हालांकि बीसलपुर में शराब दुकानों पर भीड़ जमा रही। ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराने के प्रति भी लापरवाही देखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शासन की नीति के अनुसार जिला ऑरेंज जोन में घोषित होने के कारण देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें खोलने के लिए सुबह 10 से सायं 7 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया। आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अंग्रेजी शराब की मॉडल शॉप और देशी शराब की दुकानों पर पीने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। दुकानों के परिसर में कैंटीन भी संचालित नहीं की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। शारीरिक दूरी का पालन कराने में नाकाम रही पुलिस

    बीसलपुर : सोमवार को देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें खोल दी गईं। दुकानें ठीक 10 बजे खोली जानी थी कितु शराब के शौकीन लोग दो घंटे पहले से ही दुकानों पर पहुंचकर इंतजार करते देखे गए। दुकान खुलते ही शराब लेने की होड़ लग गई। जिसके बाद शराब की दुकान पर मौजूद पुलिस भी शारीरिक दूरी जैसे आवश्यक नियम का पालन नहीं करा सकी। भ्रमण पर निकले अधिकारियों ने यह स्थिति देखी तो वे भी हैरान रह गए। किसी को एक पेटी किसी को चार बोतल और किसी को दो बोतल शराब खरीदकर ले जाते देखा गया। दोपहर में कई शराबी नशे में सड़कों पर झूमते गिरते दिखाई दिए। खुशी के मारे ठेके पर ही गटक ली दारू : शहर के छतरी चौराहा स्थित देसी शराब के ठेके पर एक युवक ने दारू खरीदी। खुशी के मारे उसने शराब वहां पर ही अपने हलक में उतार ली। कुछ देर बाद युवक के कदम लड़खड़ाने लगे। युवक लड़खड़ाते हुए सड़क किनारे स्थित नाले में जा गिरा। किसी तरह वह बाहर निकला और काफी देर तक वहां पड़ा रहा। युवक खाकी रंग की पैंट शर्ट पहने था। वह वाहन चालक है। अधिकारियों ने ग्राहकों के बीच बनाई शारीरिक दूरी : लॉकडाउन-3 लागू होने के पहले दिन ही शहर समेत पूरे जिले में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजते ही खुल गईं। दुकानें खुलने के साथ ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते हुए शराब की दुकानों पर लगी लंबी कतारों में शामिल लोगों के बीच उचित शारीरिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित कराया। डीएम ने शराब की दुकानों के लिए सुबह 10 से सायं 7 बजे तक खोलने का समय निर्धारित किया है। 30 लीटर कच्ची शराब समेत चार बंदी

    बीसलपुर : कोतवाली पुलिस ने ग्राम ईंटारोड़ा के पास छापा मारकर चार लोगों को 30 लीटर कच्ची शराब को केनों में भरकर ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर के पास ईटारोड़ा ग्राम की पुलिया के निकट जा रहे नरायनपुर निवासी शेर सिंह, कमलेश, बृजपाल व प्रमोद कुमार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह केनों में भरकर तीस लीटर कच्ची शराब बिक्री करने शहर की ओर लेकर जा रहे थे। खरीद की मात्रा निर्धारित नहीं : जिला आबकारी अधिकारी

    जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में अंग्रेजी शराब की कुल 35, बीयर की 28 दुकानें संचालित हो रही हैं। जिला मुख्यालय पर एक मॉडल शॉप है। पूरे जिले में देशी शराब की कुल 213 दुकानें हैं। ग्राहकों के लिए खरीद की मात्रा का निर्धारण तो नहीं है लेकिन प्रयास यही रहेगा कि कोई अधिक मात्रा में स्टाक न कर सके। पहला दिन होने के कारण सुबह दुकानों पर कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा लेकिन दोपहर में सब सामान्य हो गया। लॉकडाउन के प्रोटोकॉल संबंधी सभी नियमों का दुकानों पर पालन कराया जा रहा है। जिले में शराब का स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।