Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: आबादी में पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची दहशत; वन विभाग पर देरी का आरोप

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:27 AM (IST)

    पीलीभीत के गजरौला कलां थाना क्षेत्र के गांव सहराई में शनिवार रात एक मगरमच्छ आबादी में घुस गया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम दो घंटे तक नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की। बाद में पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ दिया।

    Hero Image
    आबादी में आए मगरमच्छ से ग्रामीणों में दहशत। वीडियो से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जनपद के गजरौला कलां थाना क्षेत्र के गांव सहराई में शनिवार रात मगरमच्छ घुस जाने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी दो घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। बताया गया कि शनिवार रात गांव के करीब में बह रही कटना नदी से गांव में मगरमच्छ आ गया।जिसे देख

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में देखते ही मच गया शाेर

    गांव के राजेंद्र कुमार ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर अन्य लोग पहुंचे, जिन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम न पहुंचने पर उन्होंने खुद ही उसे पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। करीब दो घंटे के बाद पहुंची, वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ कर नदी में छोड़ दिया गया।

    ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करीब से निकली माला और कटना नदी में बाढ़ का पानी उफान पर है। पानी गांवों में घुसने से कई बार मगरमच्छ और जहरीले सांप आबादी में आ जाते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner