नहर से निकलकर घर में घुसा मगरमच्छ, देखते ही घर में मचा हड़कंप और फिर...
घुंघचाई थाना क्षेत्र के मटेहना कालोनी गांव में मंगलवार को एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया, जिससे लोग डर गए। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मटेहना कालोनी में एक ग्रामीण के घर मंगलवार को मगरमच्छ घुस गया। घर के अंदर मगरमच्छ को देखकर मौजूद लोग घबरा गए। बमुश्किल वन टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर नहर में छोड़ा।
हरदोई ब्रांच नहर और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच बसी पूर्वांचल के लोगों के कालोनी नंबर सात निवासी एक ग्रामीण के घर हरदोई ब्रांच नहर से निकाला मगरमच्छ देर रात घुस गया। अचानक जब उसकी नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो खलबली मच गई।
मामले की सूचना स्थानीय वन चौकी कर्मियों को दी गई। वन कर्मचारियों ने पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। उसे देर रात नहर में छोड़ दिया गया। कालोनी में अक्सर वन्यजीवों का आवागमन रहने से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।