Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवहा नदी पुल निर्माण को 31.69 करोड़ रुपये स्वीकृत, 10 KM की दूरी होगी कम

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    पीलीभीत के भौरूवा गांव में देवहा नदी पर पुल निर्माण को स्वीकृति मिली है। इस पुल के बनने से बीसलपुर तहसील मुख्यालय से बरेली की दूरी लगभग 10 किलोमीटर कम ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी जागरण बीसलपुर। भौरूवा गांव में देवहा नदी पर पुल व सुरक्षित मार्ग निर्माण की स्वीकृति दे दी है। पुल का निर्माण होने से तहसील मुख्यालय से बरेली तक का सफर 10 किलोमीटर कम हो जाएगा। इससे आसपास के दो दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ वर्षाें से प्रयास थे जारी


    विधायक विवेक वर्मा बीसलपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम भौरुआ व कीतनापुर के मध्य बहने वाली देवहा नदी पर पुल व सड़क का निर्माण कराये जाने के लिए पिछले डेढ़ वर्षो से प्रयास कर रह थे। वह पिछले महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और उन्हें समस्या से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने उक्त पुल व सड़क निर्माण के लिए 31.69 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी।

    प्रथम किस्त 8.74 करोड़ रुपये की

    शासन के अनु सचिव शुव कुमार ने इस बाबत पत्र जारी कर विभागीय अधिकारियों व जिलाधिकारी को अवगत कराया है। लखनऊ से लौटे विधायक ने बताया कि पुल निर्माण के लिए शासन ने निर्माण कार्य की प्रथम किस्त 8.74 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे मीरपुर बाहनपुर, राजुपुरकुडरी, किशनी परेवा सहित दो दर्जन गांवों का आवागमन सुगम हो जाएगा। पुल की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई।