UP: सिपाही का मोबाइल छीना, वर्दी फाड़ी, नाली में गिराया... फिर थाने में गिड़गिड़ाए चारों आरोपी
पीलीभीत के ढका गांव में भीड़ हटाने के दौरान पिता-पुत्रों ने कांस्टेबल महावीर सिंह के साथ मारपीट की उसे नाली में गिरा दिया और वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। नगर से सटे गांव ढका में चौराहा पर भीड़ लगाकर खड़े युवकों से घर जाने की बात कहने पर पिता पुत्रों ने सिपाहियों के साथ गाली गलौज की। विरोध में चारों ने सिपाही महावीर को लात घूसों से नाली में गिराकर बेरहमी से पीटा।
मोबाइल फोन छीन लिया। वर्दी फाड़ दी। साथी सिपाही मूकदर्शक बना रहा। बमुश्किल सिपाही ने अपने आप को बचाया। घटना का वीडियो प्रसारित होने से खलबली मच गई।
घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि के करीब की है। कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और वीरेन्द्र सिंह ड्यूटी पर थे। ब्लाक रोड से होते हुए वह ढका गांव में एक बैंक के पास पहुंचे। वहां कई लोग भीड़ लगाए थे। अनहोनी की आशंका को लेकर सिपाहियों ने सभी को घर जाने को कहा।
भीड़ में मौजूद सलामत शाह, उसका बेटा सिंकदर शाह, सोनू शाह, तसब्बर अली ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिसकर्मियों से भाग जाने की बात कही। गाली गलौज करते हुए आरोपितों ने सिपाही महावीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। जमकर लात घूसों से पीटा। सिपाही को नाली में गिराकर ताबड़तोड़ प्रहार करते रहे। वहां मौजूद एक महिला ने भी चप्पलों से पिटाई की।
सिपाही का मोबाइल छीन लिया। वार्दी फाड़ दी। नेम प्लेट, सीटी डोरी वहीं गिर गई। वहां से बमुश्किल सिपाही ने अपने आप को बचाया। मारपीट के दौरान साथी सिपाही मूकदर्शक बना खड़ा रहा। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली सतेन्द्र कुमार टीम के साथ पहुंचे।
चारों को दबोच लिया। पिटाई से घायल सिपाही का मेडिकल कराया गया। चोरों के विरूद्ध मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के आरोप में प्राथमिकी लिखी गई। शनिवार को आरोपितों का एसडीएम कोर्ट के लिए चालान किया गया। वहां एक एक लाख रूपये मुचलके में पाबंद कर जमानत दे दी गई।
आरोपितों के घर दबिश, जमकर तोड़ फोड़
सिपाही को पीटने की घटना से सभी में आक्रोश फैल गया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। पुलिस ने घर में जमकर तोड़ फोड़ की। सभी घरेलू सामान नष्ट कर दिया। पुलिस की कार्रवाई को लेकर मुहल्ले में दहशत फैल गई।
शुक्रवार की मध्य रात्रि एक दुकान खोले जाने पर गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया। इसके बाद भी पुलिस कर्मियों से बहस की गई। एक सिपाही के साथ मारपीट की गई। प्राथमिकी लिख चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचना प्रचलित है। अन्य लोग वहां मौजूद थे या जिन्होंने सहायता की है। उनपर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।