पीलीभीत: कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
पीलीभीत के बीसलपुर में एक खाली प्लाट में गंदगी डालने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से भीषण संघर्ष हुआ जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

जासं, पीलीभीत। जनपद के बीसलपुर नगर में खाली पड़े प्लांट में गंदगी डालने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडों से जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों पक्षों एक दर्जन लोग घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है।
बीसलपुर नगर की रामबंगला कालोनी में दिनेश पाल के मकान के पास खाली पड़े प्लाट में गंदगी डालने को लेकर दिनेश पाल की पत्नी बृजरानी व पड़ोसी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के बीच कहां सुनी हो गई। विवाद बढ़ जाने पर दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर बाहर आ गए और देखते ही देखते उनमें संघर्ष होने लगा।
संघर्ष में एक पक्ष की बृजरानी उनका पुत्र धर्मवीर, राजवीर, पुत्री संतोषी, संध्या, ससुर सोनपाल घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के मुकेश कुमार, संजय, शिवा सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना मलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
घायलों को सरकारी चिकित्सालय में ले जाया गया। बृजरानी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बीसलपुर प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि रात्रि में दोनों पक्षो की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हिरासत में लिए गई युवकों पर शांति भंग करने की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों में संघर्ष होने का वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।