Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट से घोषित किया प्रत्याशी, मायावती ने इस पूर्व मंत्री पर जताया भरोसा

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 12:23 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने भी पीलीभीत सीट पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। मायावती ने इस सीट पर पूर्व मंत्रीअनीस अहमद खां फूल बाबू को टिकट दिया है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने अनीस अहमद खां फूल बाबू को पीलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।

    Hero Image
    बसपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट से घोषित किया प्रत्याशी

    संवाद सहयोगी, बीसलपुर। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू को पिलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने बसपा को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को शफी डिग्री कालेज में हुए सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पूर्व मंत्री फुल बाबू पर विश्वास जताते हुए उन्हें पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट का उम्मीदवार घोषित किया है।

    कहा कि दलित, पिछड़े व मुस्लिम मतदाता एकजुट होकर उम्मीदवार को को भारी मतों से जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें।

    पूर्व मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना

    इस अवसर पर पूर्व मंत्री फूल बाबू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत की राजनीति कर रही है।

    शिक्षित युवक रोजगार की तलाश में सड़कों पर भटक रहे हैं उन्हें सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा को जिताने की अपील की। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगवान सिंह गौतम ने की। संचालन मंडल प्रभारी रामसनेही गौतम एडवोकेट ने किया।

    सम्मेलन में बरेली मंडल के प्रभारी ब्रह्म स्वरूप सागर, मुन्नालाल कश्यप, ओमकार कार्तिक, चंद्रशेखर आजाद, मनोज जाटव, रमेश शुक्ला, शफी शम्सी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पुत्तूलाल, मोहम्मद रेहान, देव रतन शुक्ला, निर्देश दीक्षित, संजय अग्रवाल, सुरेश चंद्र तिवारी, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष इशरत खां आदि मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: सपा का 'गढ़' ढहाने को विकास का ब्रह्मास्त्र चला गए PM मोदी, परिवारवाद-माफियावाद के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर बरसे