Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में लूट की शिकार ब्रिटिश महिला ने SP से लगाई गुहार, कार्रवाई नहीं होने पर जताई नाराजगी

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 02:18 PM (IST)

    पिछले साल घुंघचाई थाना क्षेत्र के एक स्कूल में ब्रिटिश मूल की महिला के साथ हुई लूट और मारपीट के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। महिला ने अपना सामान वापस पाने की भी गुहार लगाई है।

    Hero Image
    बरेली में ब्रिटिश महिला से लूट और मारपीट का मामला (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के गांव निवासी ब्रिटिश मूल की महिला ने एसपी के समक्ष पेश होकर पांच महीने पहले उसे बंधक बनाकर पिटाई करके नकदी, लैपटाप, मोबाइल आदि लूटने के मामले में अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। साथ ही सारा सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

    पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के थाना सितारगंज के गांव वमनपुरी निवासी विजयराव राम ने 21 अप्रैल 2024 को घुंघचाई थाने में गुरदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुच्चा सिंह, सुखविंदर सिंह, जागीर सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, पवन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी।

    ये लोग इसी थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूपसिंह, भगौतीपुर के साथ ही शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा के गांव बरीबरा के रहने वाले हैं।

    बुआ का सारा सामान छीना

    प्राथमिकी में कहा गया कि 13 अगस्त 2024 को वह ग्राम हिलोना मलपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली निवासी अपनी बुआ ब्रिटिश मूल की थिया हेलेन रोलिग पत्नी गुलाबचंद के साथ गांव गुलड़िया भूपसिंह में स्थित गोल्डन एजुकेशनल स्कूल में पहुंचे। वहां इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। स्कूल कार्यालय में बंधक बना लिया। साथ ही गाली गलौज कर हाथापाई की। बुआ का लैपटाप, आठ हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड, लैपटाप आदि सामान छीन लिया।

    यह भी पढ़ें- Pilibhit News: लव मैरिज के बहाने नेपाल से युवती को लाया अमजद, फिरोज से कराई कोर्ट मैरिज, दुष्कर्म करते थे आरोपित

    हेलेन ने एसपी से कार्रवाई की लगाई गुहार

    मंगलवार को थिया हेलेन रोलिंग ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। कहा कि घटना के पांच महीने बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मोबाइल, लैपटाप, एटीएम कार्ड, कार की आरसी आदि दिलाए जाने की मांग की।

    यह भी पढ़ें- IPS अविनाश पांडेय ने पीलीभीत पुलिस में किया भारी फेरबदल: दियोरिया इंस्पेक्टर को हटाया, 19 उप निरीक्षकों के तबादले