गोवंशीय पशु को मारने पर हंगामा, कसाइयों ने झाड़ियां में काटा और ले गए मांस
बीसलपुर के पास कटना नदी के किनारे गौकशी की घटना से तनाव फैल गया। कसाइयों ने एक गोवंश को काटकर मांस निकाला और अवशेष झाड़ियों में फेंक दिए। हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और अवशेषों को दफना दिया। पशुपालन विभाग ने पुष्टि की कि गोवंश वयस्क था।

संवाद सहयोगी, बीससलपुर । दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानपुर के पास स्थित कटना नदी के पास लगने वाली सब्जी बाजार के पीछे खड़ी झाड़ियां में बीती रात गौ कसी करने वाले कसाइयों ने एक गोवंश को लेजाकर काट दिया। उसका सारा मांस निकाल कर ले गए।
गौवंश का सिर घटना स्थल से कुछ दूरी पर डाल दिया। जब कि अन्य अवशेष आसपास पड़े हुए पाए गए। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र होकर विरोध करने लगे सूचना पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी बीसलपुर बलसंडा सहित तीनों थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई।
कटना नदी पुल के पास अस्थाई रूप से सब्जी विक्रेता बैठकर अपनी सब्जी की बिक्री करते हैं। आज 3 बजे लगभग उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते पीछे की जमीन में खड़ी झाड़ियां में से हड्डियां लेकर बाहर आ रहे थे। इसी दौरान एक सब्जी विक्रेता पेशाब करने के लिए पीछे गया। तो उसने देखा कि वहां गाय का सिर तथा उसके अवशेष पड़े हुए हैं। उसने आकर अपने साथियों को बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया विरोध
इसी बीच राष्ट्रीय सयंसेवक संघ गौ सेवा प्रकोष्ठ के बरेली मंडल संयोजक राजेश दुबे संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गये। कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस उपाधीक्षक प्रगति चौहान ने दियोरिया, बिलसंडा तथा बीसलपुर थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। उनके समझाने पर कार्यकर्ता शांत हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों ने देखा कि पीछे मैदान में खड़ी झाड़ियां में गोवंश के अवशेष पड़े हुए है। जबकि कुछ दूरी पर गाय का सिर भी पड़ा हुआ मिला ।सूचना पर पशुपालन विभाग के डिप्टी सीवीओ डॉ जगदेव सिंह भी मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने परीक्षण कर बताया कि गोवंश वयस्क था।
इसके पश्चात घटनास्थल कोतवाली दियोरियां का होने पर थाना प्रभारी दिगंबर सिंह ने कार्यवाही पूर्ण करने के बाद जेसीबी मंगवाकर गड्डा खुदवा कर गौवंश के अवशेषों को कपड़े में रखवा कर गड्ढे में दबवा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।