Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Politics: बीजेपी ने पीलीभीत लोकसभा सीट से काटा वरुण गांधी का 'पत्ता', इस युवा नेता को घाेषित किया प्रत्याशी

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 09:39 PM (IST)

    वरुण गांधी वर्ष 2004 में भाजपा में सक्रिय हुए थे यानी बीस वर्ष हो गए। यही वजह है कि भाजपा टिकट के लिए दावेदार के तौर पर कई नेताओं के नाम सामने आए। जिनमें लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद गन्ना विकास व चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पूर्व सांसद बलराज पासी केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत आदि के नाम शामिल थे।

    Hero Image
    भाजपा की लिस्ट में पीलीभीत से वरुण गांधी का नाम नहीं है।

    ऑनलाइन टीम, पीलीभीत। पीलीभीत संसदीय सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसके लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब सिर्फ दो दिन 26 व 27 मार्च को ही नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुजन समाज पार्टी ने बीसलपुर निवासी पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के कई बार विधायक रहे पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार को प्रत्याशी घोषित किया है।

    जितिन प्रसाद बनाए प्रत्याशी

    भाजपा ने इस सीट से जितिन प्रसाद को प्रत्याशी घाेषित किया है। वरुण गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे अभी इसकी घाेषणा नहीं की है। दरअसल सांसद वरुण गांधी विगत दो ढाई साल से विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को असहज करने वाले सवाल उठाते रहे हैं। जिस कारण सांसद वरुण गांधी को भाजपा फिर टिकट देगी या नहीं? ये अटकलें काफी दिन से लगाई जा रही थी।

    रविवार को शाम चार बजे अचानक भाजपा टिकट को लेकर चर्चा तेज हो गई। लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के शाहजहांपुर स्थित निवास कोठी पर भी गहमागहमी का माहौल रहा।

    ये भी पढ़ेंः Badaun Double Murder Case: दो बेटों की हत्या का दर्द, दादी बोलीं-बदरंग हो गई होली, मां गुमसुम-पिता ने किया आत्मदाह का प्रयास

    सपा उम्मीदवार 26 को करेंगे नामांकन दाखिल

    समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार 26 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 26 मार्च को पूर्वान्ह दस बजे शहर के नकटादाना चौराहा स्थित सपा कार्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया गया है। 

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir Holi: ठा. बांकेबिहारी में होली खेलने पहुंची हजारों कृष्ण भक्तों की भीड़, जमकर बरसा रंग, जाम ऐसा कि श्रद्धालु कराहे