Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Accident: दो बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान बरेली निवासी अरुण के रूप में हुई जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घायलों का इलाज चल रहा है जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया है।

    Hero Image
    Pilibhit Accident: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit Accident:   न्यूरिया थाना क्षेत्र के जनकपुरी और औरैया के बीच दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई और चार बाइक सवार घायल हो गए।

    बाइकों की भिड़ंत में की मौत, चार घायल

    बाइकों की भिड़ंत में मृतक की पहचान बरेली के अटा जरपा मोहनपुर निवासी अरुण के रूप में हुई। जिसे घायल होने पर जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों अरुण कुमार, राहुल, करन और राहुल का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो की हालत गंभीर होने पर बरेली किया रेफर

    जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना स्वजनों को मिलने पर उनमें चीख पुकार मच गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।