Pilibhit News: हिंदू देवताओं पर टिप्पणी से नाराज बजरंग दल का प्रदर्शन, एक घंटे तक घेरा थाना
पीलीभीत में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से नाराज़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने माधोटांडा थाना का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया जिससे तीखी बहस हुई। गोविंद राणा और शिवम कुमार ने भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने माधोटांडा थाना का घेराव किया। कार्रवाई न किए जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर कार्यकर्ता शांत हुए। र
विवार को कस्बा माधोटांडा निवासी भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ता गोविंद राणा और शाहगढ़ निवासी शिवम कुमार लगभग सौ कार्यकर्ताओं के साथ माधोटांडा थाना पहुंच गए। उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया।
एक घंटे तक पुलिस से तीखी बहस
इस दौरान काफी देर तक कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी बहस भी होती रही। लगभग 1 घंटे तक कार्यकर्ता थाने के भीतर डटे रहे। गोविंद राणा और शिवम कुमार ने तहरीर देकर बताया कि शाहगढ़ निवासी विशाल, शिवम, सुरेंद्र, नीरज, मानपाल, गोपाल और बांग्ला मित्रसेन निवासी राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम आई डी से भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। मामले को लेकर हिंदू समाज में काफी आक्रोश है।
पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले भी ऐसे कई मामले हो चुके हैं। पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। काफी समझाने के बाद पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब सभी लोग शांत होकर थाने से वापस चले गए। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। शनिवार को भी माधोटांडा थाना में देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने गुलाब टांडा निवासी वाजिद अली और बादल सागर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत क्या।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।