Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card: यूपी के इस जिले की दो CHC में शुरू हुई आयुष्मान सेवा, 5 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज

    पीलीभीत के कुर्रिया कलां और दियोरिया कलां सीएचसी में आयुष्मान सेवा शुरू हो गई है। अधिकारियों की लापरवाही से यह सेवा बंद थी जिससे कार्ड धारकों को परेशानी हो रही थी। शासन की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए दोनों केंद्रों पर आयुष्मान योजना को फिर से शुरू कर दिया है जिससे अब मरीजों को लाभ मिल सकेगा।

    By Devendrda Deva Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    फटकार के बाद जिले की दो सीएचसी में शुरू हुई आयुष्मान सेवा।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से लंबे समय के बाद कुर्रिया कलां और दियोरिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में शासन की फटकार के बाद आयुष्मान योजना की सुविधा शुरू हो पाई हैं।

    सुविधा नहीं होने के कारण कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिस कारण उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अन्य स्थानों पर रेफर किया जाता था। हालांकि शासन स्तर से जनवरी में भी इस पर नाराजगी जताई जा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर शासन ने मुख्य चिकित्साधिकारियों को फटकार लगाते हुए अगस्त माह अंतिम सप्ताह तक आयुष्मान योजना अक्रिय होने पर सक्रिय करने निर्देश दिए। तब जाकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएचसी पर सेवाओं को शुरू कराया हैं।

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सभी केंद्र में अनिवार्य कर दी गई हैं। पिछले दिनों शासन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड धारकों को केंद्र से उपचार नहीं मिलने की शिकायत पहुंची।

    इस पर स्टेट एजेंसी पर कंफीग्रेशन हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज साचीज की समीक्षा पता चला कि जिले के कुर्रिया कलां और दियुरियां कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध होने के बाद इन्हें अक्रिय श्रेणी में चिन्हित किया गया। जिसमें अधिकारियों की लापरवाही के चलते सुविधा नहीं मिल पा रही थी।

    जिसकी वजह से आयुष्मान कार्ड धारकों को रेफर करना पड़ता था। लेकिन अधिकारी इस बात से इंकार कर पोर्टल में तकनीकी दिक्क्त और केंद्र पर डाक्टर ना होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में सीएचसी में कई समस्याओं की बात बताई हैं।

    वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा नाराजगी जताने के बाद 15 दिनों के अंदर स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान में क्रियाशील करने का निर्देश दिया तब जाकर जिले की कुर्रिया कलां और दियुरियां कला की सीएचसी में सेवाओं को शुरू करा दिया गया हैं।

    क्या है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

    आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजाए) भारत सरकार की एक क्रांतिकारी स्वास्थ्य बीमा पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय सुरक्षा और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। यह योजना से करोड़ से अधिक परिवारों को कवर करती है और प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अस्पताल में भर्ती कवरेज प्रदान करती है, जिससे एम्पैनल अस्पतालों में कैशलेस इलाज सुनिश्चित होता है।

    लाभ-

    • प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवरेज।
    • जिले में 50 एम्पैनल अस्पतालों में कैशलेस इलाज।
    • द्वितीयक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती खर्चों को कवर करता है।
    • पूर्व-मौजूदा बीमारियों पर कोई सीमा नहीं।
    • नि:शुल्क पूर्व और पश्चात अस्पताल सेवाएं शामिल हैं।

    फैक्ट फाइल-

    • जिलें में अधिकृत अस्पताल - 50
    • सरकारी - 29
    • प्राइवेट- 21
    • आयुष्मान कार्ड बनने का टारगेट- 958041
    • अब तक बन चुके आयुष्मान- 8020131

    पोर्टल पर तकनीकी परेशानी और डॉक्टर ना होने के कारण आयुष्मान सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। दोनों सीएससी पर डॉक्टर को भेज कर सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। आने वाले कार्ड धारकों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।

    डॉ. आलोक कुमार, सीएमओ पीलीभीत