9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
एक गांव निवासी ग्रामीण की नौ वर्षीय बेटी को गांव का रहने वाला पड़ोसी युवक वहला- फुसला कर अपने साथ मकान के कमरे में ले गया। वहां ले जाने के बाद उक्त युवक ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के घर न आने पर उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

संवाद सहयोगी, बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की नौ वर्षीय बेटी को गांव का रहने वाला पड़ोसी युवक वहला- फुसला कर अपने साथ मकान के कमरे में ले गया। वहां ले जाने के बाद उक्त युवक ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
काफी देर तक बच्ची के घर न आने पर उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान जब उक्त युवक को बच्ची को उसके परिवार के लोगों द्वारा तलाश करने की भनक लगी। तब उसने बच्ची को छोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित बच्ची ने अपने घर आकर अपनी माता तथा पिता को घटना की जानकारी दी।
आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके बाद उसके पिता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को तत्काल दी। कोतवाली पुलिस उनके गांव में पहुंच गई। और उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद युवक को कोतवाली ले आए। इधर सूचना पाते ही मौके पर उप पुलिस अधीक्षक प्रगति चौहान भी पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। घटना की तहरीर पीड़ित बच्ची के पिता ने कोतवाली पुलिस को दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।