Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: हरिद्वार-हाईवे पर दंपती से लूट: लघुशंका के लिए रोकी थी कार, तभी खेत से निकले बदमाशों ने किया हमला

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:54 AM (IST)

    पीलीभीत में हरिद्वार हाईवे पर एक दंपती के साथ लूटपाट की घटना हुई। अमरिया थाना क्षेत्र के तस्दीक हुसैन और उनकी पत्नी शबाना दवा लेकर लौट रहे थे तभी सियाबाड़ी पट्टी के पास बदमाशों ने हमला कर उनसे मोबाइल नकदी और जेवरात लूट लिए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

    Hero Image
    बदमाशाें के हमले में घायल दंपती। जागरण

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शहर से दवा लेकर कर से घर लौट रहे कर सवार दंपती से बदमाशों ने लूटपाट की। वारदात से इलाके में खलबली मच गई है। लुटेरों की तलाश में पुलिस कांबिंग की। अमरिया थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी तस्दीक हुसैन अपनी पत्नी शबाना के साथ रविवार को शहर के सतीश नर्सिंग होम में दवा लेने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को देर शाम वह कार से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच बरेली हरिद्वार हाईवे स्थित गांव सियावाड़ी पट्टी के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के नजदीक तस्दीक हुसैन लघु शंका करने के लिए कार रोक दी। वह कार से बाहर ही निकले थे तभी पड़ोस में स्थित गन्ने के खेत से चार युवक लाठी और डंडे लेकर वहां आ धमके। बदमाशों ने लाठी व डंडों से तस्दीक हुसैन पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने दंपती से एक मोबाइल फोन, नकदी और जेवरात लूट लिए।

    घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाश

    घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश वहां से फरार हो गए। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे पीड़ित दंपती जहानाबाद थाने पहुंचा। पीड़ित दंपती ने जहानाबाद थाना पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।

    जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिश्नोई पीड़ित दंपती को साथ लेकर पटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई। पीड़ित तस्दीक हुसैन ने जहानाबाद थाना पुलिस घटना की बाबत तहरीर दे दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

    जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।