Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव-गांव जाएंगे- योग सिखाएंगे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2012 10:59 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददता पीलीभीत :

    हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में पतंजलि योग ट्रस्ट ने ग्राम कैंच में तीन दिवसीय योग शिविर लगाने का निर्णय लिया है। शिविर 24 से 26 अक्टूबर के बीच लगाया जाएगा।

    इससे पूर्व ग्राम दियूरा में योग शिविर का आज समापन किया गया। योग शिक्षक सूरज सिंह यादव ने प्रणव मंत्र के साथ शुभारम्भ किया। योगिक जागिग के 12 व्यायामों का अभ्यास कराया। करीब 15 गांव के 100 से अधिक स्त्री-पुरूषों को हाथों पैरों के व्यायाम कराये। खण्ड प्रभारी श्री भद्रसेन वर्मा जी ने मण्डूक आसन, शशकासन, गोमुखासन वे भस्त्रिका, कपाल भाति, उज्जायी, भ्रामरी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया। जिला मीडिया प्रभारी सूरज सिंह यादव ने सिंहासन व हास्यासन का अभ्यास कराते हुए 3 दिवसीय योग शिविर का समापन किया। योग को सक्रियता पूर्वक अपनाए जानेव सतत, योगाभ्यास हेतु गाम की भारत स्वाभिमान समिति का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से गाम समिति प्रभारी श्री प्रेमपाल, सह प्रभारी कीरत प्रसाद योग शिक्षक मनोज शर्मा, सुम्मेर लाल तथा कार्यकारियों सदस्य श्याम विहारी, पंकज कुमार, सत्यपाल, प्रेमपाल, धनपाल, देवेन्द्र, सत्यपाल सिंह व महिला समिति प्रभारी रीना वर्मा चुने गये। समापन के अवसर पर कार्यकत्ताओं सहित प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य अरूण वाजपेई ने आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर