फ्लाइंग स्क्वायड करेगा वाहन चेकिंग
पीलीभीत : आचार संहिता का उल्लंघन कर अवैध रूप से प्रचार सामग्री भरी कई लग्जरी गाड़ियां पकड़े जाने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड को सतर्क कर दिया गया है। अब रोजाना शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक लग्जरी गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चलेगा।
इस बार विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से कराए जाने के प्रति प्रशासन कटिबद्ध है। पिछले कई दिनों से लगातार प्रत्याशियों की लग्जरी गाड़ियों की धर-पकड़ करके अवैध प्रचार सामग्री के साथ ही वाहनों को सीज किया जा रहा है। अवैध रूप से प्रचार सामग्री भर कर ले जाने में लग्जरी गाड़ियों के इस्तेमाल की बात सामने आने पर फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन शाम पांच बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न मार्गो पर तवेरा, स्कार्पियो, सफारी, इंडीवर, इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियों के साथ ही मिनी ट्रक आदि वाहनों की अनिवार्य रूप से चेकिंग करें। विभिन्न मार्गो पर स्थित चेकपोस्ट में भी सूचना देकर गतिशील रहने को कहें, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके। सहायक प्रभारी अधिकारी (आचार संहिता) अविनाश पांडेय ने उड़न दस्तों के प्रभारियों को पत्र जारी कर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करके उसकी सूचना प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करें।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।