मौजां ही मौजां : इस माह लीजिये छुट्टियों का मजा
...और पढ़ें

पूरनपुर : अप्रैल माह नौकरशाहों व छात्रों के लिये खुशियों का है। इस माह में सर्वाधिक छुट्टियां जो हैं। इन छुट्टियों का मजा बड़े लोग तभी ले सकेंगे जब वे इससे पूर्व बैंकिंग कार्य को पूर्ण करा लेंगे क्योंकि अवकाश के दौरान बैंकों में भी लेनदेन नहीं हो पायेगा।
मालूम हो चालू अप्रैल माह सर्वाधिक छुट्टियों वाला है। इस माह में छात्र व सरकारी कर्मी जमकर लुत्फ उठा सकेंगे। छुट्टियों का मजा जेब हल्की होने पर नहीं मिल सकेगा लिहाजा लोगों के सामने इसकी समस्या रहेगी यदि आप छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं तो पहले बैंकिंग कार्य को पूर्ण कर अपनी जेब में रुपया डाले लें। मंगलवार से छुट्टियां शुरू हो रही हैं।
कलेंडर के आधार पर 12 अप्रैल को रामनवमी, 14 को डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं बैसाखी, 16 को महावीर जयन्ती तो 17 को रविवार है।
रविवार के बाद बैंकों में चार दिन काम होगा फिर 22 अप्रैल गुड फ्राइडे के साथ 24 तक अवकाश है जो काफी लम्बा अंतराल है। छुट्टियों को लेकर बैंकों में ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।