बच्चों ने दीप सज्जा, रंगोली में दिखाई प्रतिभा
पीलीभीत : दीवाली त्योहार पर स्कूल-कॉलेजों में आयोजित दीप सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई,
पीलीभीत : दीवाली त्योहार पर स्कूल-कॉलेजों में आयोजित दीप सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
स्प्रिंगडेल कॉलेज में दीप सजाओ और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीप
सजाओ प्रतियोगिता में पीएनसी में पूजा प्रथम, दूसरे स्थान पर रौनक, आर्यन और निशांत गंगवार तृतीय स्थान पर रहे। एनसी में अभिनव प्रथम, बुशरा द्वितीय, अवनीत और यश तृतीय स्थान पर रहे। केजी में अर्पित प्रथम, लवलीन द्वितीय, आलोक व कलश तृतीय रहे। कक्षा दो में पूजा प्रथम,
लिटिल, सार्थक द्वितीय, कक्षा तीन में नैयरा प्रथम, प्रीती द्वितीय, कक्षा तीन में माहिरा प्रथम, फैज द्वितीय रहे। कक्षा चार में सिया प्रथम, आयुषी द्वितीय रही। प्रधानाचार्य प्रिया आनंद ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का उददेश्य बच्चों को इको फ्रेंडली दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करना है।
संतराम सरस्वती शिशु मंदिर में दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के विशाल, मधुर, चैंतय, शिवांगी, दीपांशी आदि ने विचार प्रस्तुत किए। जगदीश पाल ने रंगोली बनाई। मिट्टी से बने दीपों के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने के संदेश दिया। वातावरण शुद्व रखने के लिए दीपों का प्रयोग किया गया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश दीक्षित ने बच्चों का बताया कि भगवान चौदह साल की वनवास के बाद अयोध्या वापस आए थे। दीप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अथर्व, दूसरे स्थान पर अनिष्ठा,तीसरे स्थान पर नवज्योति और अदिती रहे। कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों में गौरांगी प्रथम स्थान पर दूसरे स्थान शिवानी, पूजा और नेहा तीसरे स्थान पर रहे।
सरस्वती शिशु मंदिर साहूकारा में दीपावली उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक महेश चंद्र तिवारी ने मां शारदे के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्जलन किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने मां लक्ष्मी की दीप जलाकर पूजा अर्चना की। प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि यह अधर्म पर धर्म की याद दिलाता है और अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल सुरभि कालोनी और टनकपुर शाखा में दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा एक अ से दामिनी प्रथम, हरमन द्वितीय, अभिजोत तृतीय रहे। कक्षा एक ब से यशस्वी प्रथम, दान्या द्वितीय, रमनप्रीत तृतीय रहे। कक्षा दो अ से काजल प्रथम, युवराज द्वितीय, नितुल तृतीय रहे। कक्षा तीन से अनन्या पाल प्रथम, समीर सक्सेना द्वितीय, अंकुर तृतीय रहे। कक्षा तीन ब से आदित्य प्रथम, अनिकेत द्वितीय, दिलखुशा तृतीय रही। कक्षा चार अ से नीति प्रथम, श्रेय द्वितीय, यशी तृमीय, कक्षा चार ब से दीपराज प्रथम, सुरेंद्र द्वितीय, कुमकुम तृतीय स्थान पर रही। कक्षा पांच से आसिफ प्रथम, आरती द्वितीय, गौरी गुप्ता तृतीय रही। कक्षा छह से कनक प्रथम, निहारिका द्वितीय, जय बंसल तृतीय, कक्षा सात से गौरी प्रथम, अंशी द्वितीय, सिद्धी तृ़तीय रही। कक्षा आठ से स्नेहा प्रथम, विदुषी द्वितीय, आस्था तृतीय स्थान पर रही। कक्षा नौ से स्पर्श प्रथम, साहिल द्वितीय, खुशी तृतीय रही। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने बच्चों को दीवाली त्योहार का महत्व बताया। प्रबंधक देवेंद्र ¨सह छाबड़ ने बच्चों को सावधानीपूर्वक दीवाली मनाने के लिए प्रेरित किया।
चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में दीप जलाकर पर्व मनाया गया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र ने पांच दिवसीय पर्व को एक-एक करके समझाया। छात्रों ने दीवाली पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री प्रदीप कुमार ने स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की। संचालन रामसनेही मिश्र ने किया।
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पीएनसी से कक्षा आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, शहीद भगत ¨सह, समाचार पत्र, स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार, महंगाई, डॉक्टर, राधा कृष्ण, जवाहर लाल नेहरू आदि प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि एसएन इंटर कालेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य सखावत उल्ला खां और प्रबंधक कलीम उल्ला खां ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर बिलाल खान, महविश जहां, ऐश्वर्या सक्सेना, फरहा, फरहत, ज्योति, शोएबा, हुमैरा, अंबर, स्मिता, फरनाज, दीक्षा, आफरीन, तैयबा आरिफ आदि मौजूद रहीं। इसके अलावा शेमराक किरन स्कूल और लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन में दीवाली त्योहार मनाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।