विकास से अछूती रामनगर कॉलोनी
पीलीभीत : बीसलपुर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित रामनगर कॉलोनी वर्षो से विकास से अछूती है। कॉलोनी में
पीलीभीत : बीसलपुर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित रामनगर कॉलोनी वर्षो से विकास से अछूती है। कॉलोनी में स्थित नाला लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। नाले का निर्माण न होने की वजह से वर्षा होने पर इसका गंदा पानी कॉलोनीवासियों के घरों के आगे भर जाता है। पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था नही है और न ही अधिकांश सड़कों का ही निर्माण कराया गया है। कुल मिलाकर कॉलोनी में एक के बाद एक समस्याओं का अम्बार है। आलम यह है कि सफाईकर्मी भी नियमित रूप से सफाई करने नही आते है। जिससे सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए देखे जा सकते है। वहीं गंदगी की वजह से मच्छरों का भी आतंक छाया हुआ है। मच्छरों की वजह से कॉलोनीवासी रात्रि में चैन की नींद सो भी नही पाते है। पालिका के सभासद शाहिस्ता बी का कहना है कि वे कॉलोनी की समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए प्रयासरत है। जब कि अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप का कहना है कि विकास कार्यो को शीघ्र ही कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।