Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरनपुर-मैगलगंज हाईवे से जुड़ी तीन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2016 12:06 AM (IST)

    पीलीभीत : मैगलगंज हाइवे का निर्माण न होने से तहसील क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा

    पीलीभीत : मैगलगंज हाइवे का निर्माण न होने से तहसील क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस हाईवे के निर्माण से दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आरती के निर्वाचन क्षेत्र का यह इकलौता पहुंच मार्ग है तो केंद्रीय मंत्री एवं जिले की सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा गोद लिया गया गांव गुलड़िया भूप¨सह भी इसी रोड पर स्थित है। दोनों नेताओं को इस हाईवे के शीघ्र निर्माण के प्रयास करने होंगे ताकि क्षेत्र का विकास गति पकड़ सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी क्षेत्र के विकास को तय करने का एक पैमाना वहां के संपर्क मार्ग भी होते हैं। पूरनपुर में सड़कों का बुरा हाल देखकर यह लगता है कि यहां के जनप्रतिनिधि विकास कराने में काफी पीछे हैं। सबसे बड़ी समस्या पूरनपुर से घुंघचाई व बंडा जाने वालों के सामने है। यह रोड पूरी तरह से टूटा पड़ा है। हालांकि पूरनपुर से बंडा पुवायां होते हुए मैगलगंज तक का मार्ग नेशनल हाइवे के रूप में बनना प्रस्तावित है। इसे मनमोहन सरकार के भूतल सड़क परिवहन राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने अपने कार्यकाल में मंजूरी दिलाई थी। हाइवे को एनएच 730 ए नाम दिया गया है। इसके बाद से लेटलतीफी चली आ रही है और अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। खास बात तो यह है कि केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने जो गुलड़िया भूप¨सह गांव सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना में गोद लिया है वह इसी मार्ग पर पड़ता है। इसलिए केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी बन जाती है कि अपने नाम से जुड़े गांव एवं समूचे क्षेत्र के लोगों को हाइवे का शीघ्र शुरू कराकर नव वर्ष का तोहफा दें। वहां के लोग लगातार हाइवे निर्माण की मांग भी करते आ रहे हैं। उधर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष आरती का निर्वाचन क्षेत्र भी इसी हाइवे से जुड़ा हुआ है। आरती को भी क्षेत्रीय जनता को राहत देनें के लिए हाइवे का निर्माण शुरू कराने को प्रयास करना होगा ताकि जनता इसे उनका विकास का पहला प्रयास समझे। सपा विधायक पीतमराम की प्रतिष्ठा भी मार्ग से जुड़ी हुई है।

    ---

    प्रस्तावित हाइवे के निर्माण के लिए मंत्री महोदया की तरफ से पत्र भिजवा रहा हूं शीघ्र ही काम शुरू कराने का प्रयास करूंगा ताकि जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े।

    रंजीत ¨सह, पीआरओ, मेनका संजय गांधी

    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री

    ----

    इस हाइवे के निर्माण के लिए मैने काफी प्रयास किए हैं। टेंडर हो गया है। फरवरी के पहले सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा।

    पीतमराम

    सपा विधायक पूरनपुर