Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शिक्षा, कौशल विकास व एआई पर आ रहे हैं सर्वाधिक सुझाव, शिक्षा में सुधार पर नागरिकों की राय

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:08 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार के विकसित उत्तर प्रदेश अभियान में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। पोर्टल पर लगभग डेढ़ लाख सुझाव दर्ज किए गए हैं जिनमें शिक्षा ग्रामीण विकास कृषि स्वास्थ्य जैसे मुद्दे शामिल हैं। नागरिकों ने शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ने और सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार करने का सुझाव दिया है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से पोर्टल पर अपनी राय देने की अपील की है।

    Hero Image
    ब्यूरोः शिक्षा, कौशल विकास व एआइ पर आ रहे हैं सर्वाधिक सुझाव

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार के 'समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश' अभियान में नागरिक बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। रविवार तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने भ्रमण कर छात्रों, शिक्षकों, व्यवसायियों, उद्यमियों, कृषकों, स्वयंसेवी संगठनों, श्रमिक संगठनों, मीडिया और आम जनमानस से संवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर अब तक करीब डेढ़ लाख सुझाव दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से करीब एक लाख सुझाव ग्रामीण क्षेत्रों से और बाकी नगरीय क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं।

    आयु वर्ग के अनुसार, करीब 50 हजार सुझाव 31 वर्ष से कम आयु वर्ग से, 75 हजार सुझाव 31-60 वर्ष आयु वर्ग से और बाकी सुझाव 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से आए हैं।

    जनता से मिले सुझावों के अनुसार राज्य में अभी भी शिक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। इसीलिए करीब 50 हजार नागरिकों ने शिक्षा में और सुधार संबंधी सुझाव दिए हैं। इसके अलावा नगरीय एवं ग्रामीण विकास से जुड़े करीब 25 हजार, कृषि क्षेत्र से संबंधित 20 हजार, स्वास्थ्य व समाज कल्याण पर 15-15 हजार से अधिक सुझाव दर्ज किए गए।

    सुझाव देने वालों में कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, जौनपुर, बलरामपुर, प्रतापगढ़ और फिरोजाबाद से सबसे अधिक भागीदारी रही। इन जिलों से कुल 53,996 से अधिक लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय दी है।

    अरुण कुमार द्विवेदी, दीपाली और वैशाली रैना सहित कई नागरिकों ने सुझाव दिया कि शिक्षा को कौशल विकास के साथ जोड़ना समय की आवश्यकता है। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में निजी शिक्षा की बढ़ती लागत से निपटने के लिए सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और संसाधनों को बेहतर बनाने की आवश्यकता भी बताई है।

    वहीं, कानपुर देहात के अभिषेक कुमार और आलोक कुमार ने आइटी क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और चैटजीपीटी जैसे टूल्स की बढ़ती प्रासंगिकता को लेकर राय दी है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकों से अपील की है कि वे संबंधित पोर्टल व क्यूआर कोड पर अपनी राय जरूर दें, जिससे विकसित विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प पूरा किया जा सके।