सोशल मीडिया पर छिड़ी लड़ाई तो मैदान में बहा खून, बदमाशों ने दिनदहाड़े दौड़ाकर मारा चाकू, घटना से सनसनी का माहौल
कुशीनगर के समउर बाजार में इंटरनेट पर धमकी के बाद एक किशोर पर दिनदहाड़े चाकू से हमला किया गया। बाबूराम खुर्द के मंगेश कुशवाहा राजू कुशवाहा व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है। घायल किशोर को गोरखपुर रेफर किया गया। पोस्ट को लेकर विवाद था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और प्रभारी निरीक्षक ने खून की व्यवस्था कराकर मदद की।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। मनबढ़ों ने इंटरनेट मीडिया पर पहले धमकी दी, फिर किशोर को दिनदहाड़े दौड़ा कर चाकू मारने की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। सोमवार को समउर बाजार के बंगला टोला के गेंदा खेली मैदान में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई।
गंभीर रूप से घायल किशोर को स्वजन निजी अस्पताल ले गए, वहां से गंभीर स्थिति में गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मामले में बाबूराम खुर्द गांव के रहने वाले मंगेश कुशवाहा, राजू कुशवाहा व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि पटहेरवा के मीर बिहार गांव के रहने वाले 17 वर्षीय किशन कुशवाहा का बिहार खुर्द बंगला टोला के युवकों से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट को लेकर विवाद चल रहा था। स्वजन के अनुसार सोमवार को सुबह इंटरनेट मीडिया पर आरोपित युवकों ने किशन को जान से मारने की धमकी दी थी।
दोपहर एक बजे के करीब जब वह गेंदा खेली मैदान में गए तो वहां पहले से मौजूद युवकों ने उन्हें घेर लिया। पूर्व में किए गए पोस्ट को लेकर उनसे माफी मंगवाई, इसके बाद चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, वहां से चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। तमकुहीराज थाना के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल, दारोगा महेश मिश्र अस्पताल पहुंचे।
घायल के बयान और उनकी मां रीता देवी की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इंस्पेक्टर ने कराया रक्त का प्रबंध
घायल किशन की हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने दो यूनिट खून की व्यवस्था करने को कहा। स्वजन के पास तत्काल रुपये न होने से वे परेशानी में पड़ गए। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ल ने रुपये देकर रक्त की व्यवस्था कराई। किशन की दादी लखपति देवी ने बताया कि कठिन समय में इंस्पेक्टर साहब की मदद ने परिवार को शक्ति दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।