यूपी में PM आवास योजना 2.0 की शिकायतों-सुझाव के लिए शुरू होगा टोल फ्री नंबर
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि नागरिक शिकायतें दर्ज करा सकें। उन्होंने वार्ड-वार कैंप लगाकर आवेदनों का तेजी से निस्तारण करने का आदेश दिया और कम प्रगति वाले जिलों को चेतावनी दी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के बेहतर संचालन के लिए टोल फ्री नंबर शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
जिससे लोग अपनी शिकायतें व सुझाव साझा कर सकें। मंत्री ने निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे को इसके लिए एक काल सेंटर भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वह बुधवार को योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री एके शर्मा ने समीक्षा बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत किसी भी पात्र व्यक्ति को आवास से वंचित नहीं रखा जाए। इसके लिए वार्ड-वार कैंप लगाकर सभी पात्र परिवारों के आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
इस दौरान उन्होंने कम प्रगति वाले जिलों कुशीनगर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली, महाराजगंज, मेरठ, संत कबीर नगर, मऊ और सहारनपुर के अधिकारियों को लंबित आदेश शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद दोबारा समीक्षा बैठक होगी। जो अधिकारी लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत प्रदेश में अभी तक 2,52,605 आवास भारत सरकार ने स्वीकृत किए हैं, जो कि देश में सर्वाधिक हैं।
इस योजना में अभी तक आवास के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर 22 लाख से अधिक आवेदन पत्र मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, फिरोजाबाद, बिजनौर, अलीगढ़, झांसी आदि जिलों में बेहतर प्रगति है। बैठक में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव अजय शुक्ला, विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।