UP: कस्तूरबा गांधी की छात्राओं के लिए खुशखबरी! अब पढ़ाई के साथ ये सुविधाएं भी मिलेंगी; बजट पास
Ambedkar Nagar News | अंबेडकरनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। छात्राओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जेनरेटर सोलर गीजर और वाशिंग मशीन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए बजट को मंजूरी दी है। नए शिक्षण सत्र से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे छात्राओं के जीवन स्तर में सुधार होगा।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को आधुनिक सुविधा और संसाधनों से लैस किया जाएगा। घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाली बेटियों की सुख-सुविधा में कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी। निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए जेनरेटर और सुविधाओं में सोलर गीजर एवं वाशिंग मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त सुविधा और संसाधन नए शिक्षण सत्र में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) में इसके लिए अलग-अलग बजट पर सहमति हुई है। केजीबीवी को इसके तहत समस्त आवश्यक व मूलभूत सुविधाओं से सुदृढ़ किया जा रहा है।
सुरक्षा संग सुविधा
भीषण गर्मी में राहत, पढ़ाई में सुविधा संग रात में सुरक्षा के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में एक-एक जेनरेटर सेट लगाया जाएगा। नए सत्र में गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए कस्तूरबा विद्यालयों में एक-एक जेनरेटर सेट लगेंगे। उक्त सुविधा मिलने से आवासीय व शिक्षण के दौरान छात्राओं को गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
कक्षा में भी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगी। विद्यालयों में डिजिटल कामकाज, पठन-पाठन को भी इससे बेहतर किया जा सकेगा। रात के समय बिजली कटने से छात्रों की सुरक्षा में बाधा नहीं होगी। निर्बाध प्रकाश व्यवस्था से सुरक्षा सुदृढ़ हाेगी।
सोलर गीजर व वाशिंग मशीन
उक्त विद्यालयों में छात्राओं को आवासीय सुविधा मिलती है। ऐसे में घर से दूर रहने वाली बेटियों को सर्दी के समय सुबह स्नान करके पढ़ाई के पहुंचने में कठिनाई होती है। ऐसे में अब सोलर गीजर लगाने से इन्हें गर्म पानी मिलेगा। इससे छात्राओं की सेहत पर मौसम का प्रतिकूल असर नहीं होगा। वहीं कपड़े धुलने में भी वाशिंग मशीन मिलने वाली है। ऐसे में नियमित स्वच्छ कपड़े पहनने की सुविधा हाेगी।
समग्र शिक्षा से कस्तूरबा की छात्राओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। केजीबीवी में जेनरेटर, सोलर गीजर, वाशिंग मशीन एवं ओपन जिम की सुविधा मिलेगी। प्रति विद्यालय में उक्त सुविधाओं के लिए अलग-अलग बजट निर्धारित किया गया है। नए सत्र में उक्त समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
-भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।