कासगंज कछला गंगा घाट पर बड़ा हादसा, नाव पलटने एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे; तीन बचाए पर एक महिला लापता
कासगंज के कछला गंगा घाट पर राजस्थान के करौली से आए एक ही परिवार के चार सदस्य गंगा स्नान करते समय नाव पलटने से डूब गए। गोताखोरों ने तीन लोगों को बचा लिया लेकिन 50 वर्षीय मंगला देवी अभी भी लापता हैं। पुलिस घटनास्थल पर है और बचाव कार्य जारी है।

जागरण संवाददाता, कासगंज। कछला गंगा घाट पर बड़ा हादसा घटित हो गया। पूर्वजों का तर्पण करने राजस्थान के करौली से आए एक ही परिवार के चार लोग गंगा स्नान के दौरान नाव पलटने से डूब गए। गोताखोरों ने तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि 50 वर्षीय महिला मंगला देवी अभी लापता है। पुलिस मौके पर पहुंची, रेस्क्यू अभियान जारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।