खुद को बैंककर्मी बताकर वेरीफिकेशन के नाम पर लिया ATM-पासवर्ड, फिर कर डाला लाखों का लेन-देन
कानपुर के कल्याणपुर में एक जालसाज ने दंपती के खाते खुलवाकर वेरिफिकेशन के नाम पर एटीएम और पासवर्ड ले लिए। उनके खातों से 53 लाख का संदिग्ध लेनदेन हुआ जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की साली जो नासिक में एक बैंककर्मी है साजिशकर्ता बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर । कल्याणपुर में जालसाज ने बैंक में दंपती के खाते खुलवाकर वेरिफिकेशन के नाम पर एटीएम और पासवर्ड ले लिया। दोनों के खातों से 53 लाख का संदिग्ध लेनदेन हुआ तो पीड़ित ने थाने में शिकायत की। जालसाज करने वाले आरोपित की साली नासिक में एक सरकारी बैंक में कार्यरत है, वही साजिशकर्ता बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।
कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा की पंचर की दुकान है। पड़ोस में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे पांच हजार रुपये प्रति खाते का लालच देकर एक सरकारी बैंक में उसका और उसकी पत्नी का खाता खुलवाया था।
खुद को बताया बैंककर्मी
वादे के मुताबिक, पांच हजार रुपए भी दिए। बाद में उसके साथ आए दो युवकों ने खुद को बैंककर्मी बताकर वेरीफिकेशन के नाम पर एटीएम और पासवर्ड ले लिया। पीड़ित को मैसेज के जरिए पता चला कि उसके खाते में 37 लाख रुपए आए, जिनमें से 32 लाख रुपये अलग-अलग समय पर निकाल लिए गए।
यही नहीं महिला के खाते में आई संदिग्ध 16 लाख रुपये की रकम भी निकल गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि रविवार होने के चलते बैंक बंद है। अभी कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। दोनों खातों का इस्तेमाल साइबर फ्राड के लिए किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।