नशे में डॉक्टर ने महिला क्लर्क का पकड़ लिया हाथ, बदसलूकी की; कार्रवाई के घेरे में चिकित्सक
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए आए डॉ. शिवम ने नशे में महिला क्लर्क का हाथ पकड़ा जिसके बाद उन्हें वापस कांशीराम अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने उनकी इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ. शिवम अपनी गलती मान रहे हैं और इलाज करा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में कांशीराम चिकित्सालय से ट्रेनिंग पर आए एनेस्थीसिया के डा. शिवम की करतूत ने अब उनको कार्रवाई के घेरे में खड़ा कर दिया है। महिला क्लर्क का हाथ पकड़ने वाले डा. शिवम अब वापस कांशीराम चिकित्सालय जाएंगे।
इसके साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। कांशीराम चिकित्सालय के सीएमएस डा. नवीन चंद्रा ने बताया कि डा. शिवम को अपनी गलती का अहसास है। उन्होंने नशे में यह हरकत की है।
हालांकि, वे अपनी गलती मान रहे हैं और लखनऊ के एक केंद्र में इलाज करा रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने कहा कि हमारे यहां ट्रेनिंग पर आने वाले अब ऐसी हरकत करेंगे तो उन पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।