Garhmukteshwar: पटेरा में आग लगने से लाखों का नुकसान, नगर के गंगा मंदिर रोड की घटना
गंगा मंदिर के निकट उस समय बढ़ा हादसा होते होते बचा जब वहां पर रखी चटाई चटाई बनाने में काम आने वाली पटेरा व फूंस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चटाई वाले मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य किया।

प्रिंस शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर। गंगा मंदिर के निकट उस समय बढ़ा हादसा होते होते बचा, जब वहां पर रखी चटाई, चटाई बनाने में काम आने वाली पटेरा व फूंस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चटाई वाले मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य किया। सूचना दमकल विभाग को दी गई। लेकिन, लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पास में ही स्थित तालाब की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बावजूद इसके भी लाखों का नुकसान हो गया।
गंगा मंदिर के बराबर में चटाई वाले मोहल्ले में सड़क किनारे दर्जनों लोग चटाई बनाकर अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं। चटाई बनाने वाले लोग पटेरा, सैटा, फूस आदि खरीदकर वहां पर लगा लेते हैं और फिर पूरे वर्ष चटाई और मूढ़े बनाते हैं। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अचानक एक ओर रखे फूंस, पटेरा में आग लग गई। तेज हवा और धूप के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फूंस के ढेर से आग की ऊंची- ऊंची लपटे उठने लगी। आग लगते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े, उसके बाद महिला, पुरुष व बच्चे पास के तालाब से बालटियों में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। दस दौरान सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब आधा घंटे में जैसे- तैसे कर आग पर काबू पाया।
इन लाेगों का हुआ नुकसान
गंगा मंदिर के निकट पटेरा में आग लगने के कारण उक्त कारोबार करने वाले राजेश सिंह, राम गोपाल, हरिपाल, रामपाल, महेंद्र सिंह, लीला, हरपाल, योगेंद्र सिंह, सतीश, संजीत, मिथलेश, प्रेम सिंह, रेखा, कैलाश, लोकेश, अनिल, विरेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह की करीब 10 लाख रुपये की पटेर व फूंस आग की चपेट में आकर राख हो गई। पीड़ितों ने बताया कि कोरोना संक्रमण में उनका काम बंद हो गया था। इस बार गंगा स्नान मेले का आयोजन भी नहीं हुआ। कुछ दिन से रोजगार शुरू हुआ तो कर्ज लेकर माल लाए थे लेकिन, आगजनी की चपेट में आकर सभी खत्म हो गया।
पीड़ितों को मदद का आश्वासन
गंगा मंदिर मार्ग पर पटेरा में आग लगने की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष सोना सिंह को रात्रि करीब एक बजे लोगों द्वारा दी गई। सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए। शनिवार की सुबह एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने मौके पर लेखपाल की टीम को भेजकर पीड़ितों के नुकसान की सूची तैयार कराई। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष ने भी पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
क्या कहते हैं एसडीएम
गांग मंदिर पर पटेरा से चटाई बनाने काम करने वाले श्रमिकों की सामग्री में आगजनी की सूचना मिली है। नुकसान की सूची तैयार कराई जा रही है। शासन स्तर से पीड़ितों को मदद दिलाई जाएगी। - विजय वर्धन तोमर, उपजिलाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।