Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: परशुराम मठ से भगवान के मुकुट सहित लाखों की चोरी, मंदिर का दरवाजा कटा हुआ मिला

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    अयोध्या में राम की पैड़ी के पास परशुराम मठ में चोरी हुई है। चोर दरवाजा काटकर मंदिर में घुसे और भगवान के मुकुट समेत चांदी के बर्तन चुरा ले गए। मंदिर नयाघाट के करीब स्थित है जहाँ कड़ी सुरक्षा रहती है। मंदिर प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Ayodhya News: परशुराम मठ से भगवान के मुकुट सहित लाखों की चोरी

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामनगरी में लंबे समय बाद मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। राम की पैड़ी स्थित परशुराम मठ में दरवाजा काट कर घुसे चोर ने भगवान के मुकुट सहित कई पूजन में प्रयुक्त होने वाले चांदी के बर्तन पर कर दिए। यह मंदिर नयाघाट के करीब है, जहां हरदम पुलिस की टिकट और कड़ी सुरक्षा रहती है। यह मंदिर राम जी और हनुमानजी का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर प्रबंधन से जुड़ी माधुरी पांडेय ने इस मामले में लक्ष्मणघाट पुलिस चौकी पर तहरीर दी है। उनके अनुसार गुरुवार सुबह मंदिर खोला गया तो मंदिर के विशेष कक्ष में रखा पीतल और फूल एवं चांदी के बर्तन, मुकुट आदि लापता थे। 

    मंदिर के पीछे का दरवाजा कटा हुआ था। आशंका है कि दरवाजा काट कर चोर अंदर घुसा और वस्तुएं पार कर दीं। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है मामले की जांच की जा रही है। 

    अयोध्या के कई मंदिरों में पहले भी हो चुकी है चोरी

    अयोध्या धाम के मंदिरों में विराजमान भगवान के आभूषण लंबे समय से चोरों के निशाने पर रहे हैं। शेषावतार मंदिर में करीब दशक भर पहले भगवान के आभूषण और मुकुट चोरी हुए थे। 

    हालांकि, इस घटना के बाद से पुलिस की सतर्कता और निगरानी तथा मंदिर प्रबंधन के सचित्र रहने की वजह से मंदिरों में चोरी की घटनाएं काफी कम हो गई थी लेकिन गुरुवार को प्रकाश में इस मामले में पुलिस की जनता फिर बढ़ा दी है।