Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले प्रदेश की पहचान 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया थी', नोएडा में पिछली सरकारों पर जमकर बरसे CM योगी

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 07:02 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया' का राज था, जिसे उनकी सरकार ने बदला है। उन्होंने माफिया राज को खत्म करने और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। योगी ने नोएडा में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।

    Hero Image

    नोएडा सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौराम सीएम योगी आदित्यानाथ।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल के उद्घाटन समारोह में कहा कि दस साल पहले प्रदेश में गरीब परिवार को इलाज कराना सबसे कठिन काम होता था। किसी को कैंसर और लीवर में इंफेक्शन होने या फिर बायोप्सी के लिए लोगों को अपनी प्रापर्टी बेचकर गहने गिरवी रखने पड़ते थे। अब ''''स्वास्थ्य प्राथमिकता'''' डबल इंजन सरकार की गारंटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने भी अपना दायरा बढ़ाया है। प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री राहत कोष से 1300 करोड़ रुपये गरीबों काे स्वास्थ्य उपचार के लिए देते हैं।

    पिछली सरकारों को घेरा

    उन्होंने कहा कि जनआरोग्य योजना और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में 50 करोड़ लोगों को प्रतिकार्ड पांच लाख रुपये की सेवा स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाभ दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी और बसपा का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोला। कहा कि, पहले उत्तर प्रदेश की पहचान वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया से होती थी।

    2017 में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनी तो हमने वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कालेज बनाकर पहचान दिलाई। मेदांता समूह स्वास्थ्य गुणवत्ता के लिए ब्रांड बन गया है।

    दिल्ली-NCR समेत पश्चिमी यूपी को होगा फायदा

    अस्पताल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डा. नरेश त्रेहान ने कहा कि मेदांता नोएडा हमारे मिशन का महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल बेहतरीन मेडिकल टेक्नोलाजी, एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुभवी डाक्टर को एक ही छत के नीचे लाता है। दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली टर्शियरी व क्वाटर्नरी केयर उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।



    अत्याधुनिक टेक्नोलाजी, मज़बूत क्लिनिकल टीम और फ्यूचर-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मेदांता नोएडा मेडिकल एक्सीलेंस व बेहतर पेशेंट आउटकम का नया मानक स्थापित करेगा। इस दौरान समूह के सीईओ पंकज साहनी समेत अन्य मौजूद रहे।